SUPER TET Exam 2022: सूचना तकनीकी से सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

UP Super TET Information Technology: टीचिंग को कैरियर विकल्प के रूप में चुनने वाले हजारों युवा प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं यदि बात की जाए उत्तर प्रदेश राज्य की तो यहां शिक्षकों की नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें बढ़ती हुई आवेदकों की संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा सुपर टेट परीक्षा को हाल ही शुरू किया गया है इस वर्ष भी  इस परीक्षा के माध्यम से 17 हजार से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है उम्मीद है यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं  परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए सिलेबस को अच्छे से समझ कर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है इसी संदर्भ में हम एग्जाम सिलेबस के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सूचना तकनीकी’ से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

सूचना तकनीकी पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—Super TET 2022 Information Technology Important Question Answer

1.बिट का विस्तृत रूप क्या है?

(A) बाइनरी ट्री

(B) बाइनरी डिजिट

(C) बाइनरी टर्म

(D) बाइनरी टास्क

Ans. B

2. VLE का विस्तृत रूप है

(A) वैल्यू लर्निंग इन्वायरमेंट

(B) वर्चुअल लोडेउ इन्वायरमेंट

(C) वर्चुअल लर्निंग इन्वायरमेंट 

(D) वैल्यु लोडेड इन्वायरमेंट

Ans. C

3. आइ.सी.टी. का उद्देश्य है

(A) स्मार्ट स्कूलों की स्थापना करना 

(B) शिक्षकों की क्षमता बढ़ाना

(C) 1 और 2 दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. C

4. स्पैम होता है

(A) अवांछित संदेश

(B) वांछित संदेश

(C) प्रोटोकाल

(D) उपर्युक्त सभी

Ans. A

5.निम्नलिखित विकल्पों में से प्राइमरी मेमोरी कौन सी होगी?

(A) फ्लॉपी डिस्क

(B) हार्ड डिस्क

(C) सी. डी. रोम

(D) रोम

Ans. D

6.निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम कम्प्यूटर कार्य हेतु द्विआधारी पद्धति का प्रयोग किया था?

(a) हावर्ड आइकन

(b) जे. एकर्ट

(c) डॉ. वैन न्यूमैन

(d) जोसे- मेरी जैकार्ड

Ans. C

7.शैक्षणिक संस्थाओं के लिए निर्धारित किया गया DNS (Domain Name System) क्या है?

(a).org

(b).com

(c). edu

(d). in

Ans.b

8. ‘आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स’ के क्षेत्र में प्रयुक्त प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कौन-सी है?

(a) BASIC

(b) C++

(c) PROLOG

(d) LISP

Ans.d

9. विश्व में किस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ने ओपन एजुकेशनल रिसोर्स शब्द का प्रतिपादन किया था ?

(a) यूनेस्को

(b) यूनिसेफ

(c) विश्व बैंक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.a

10. CPU का पूरा नाम है

(a) Computer Processing Unit

(b) Central Processing Unit

(c) Central Programming Unit

(d) Control Processing Unit

Ans.b

11. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?

(a) प्रिण्टर

(b) पंचकार्ड रीडर

(c) मैग्नेटिक टेप रीडर

(d) ऐसेम्बलर

Ans.d

12. वैज्ञानिक उद्देश्यों को हल करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय लैंग्वेज है?

(a) LOGO

(b) SNOBOL

(c) FORTRAN

(d) C-SHARP

Ans.c

13. कम्प्यूटर भाषा में मूल प्रोग्राम को जया कहा जाता है ?

(a) मेनफ्रेम

(b) ऑब्जेक्ट

(c) नेटवर्क

(d) सोर्स

Ans.d

14. Input का Output में रूपान्तरण निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है ?

(a) मॉनीटर द्वारा

(b) सी. पी.यू. द्वारा

(c) RAM द्वारा

(d) माउस द्वारा

Ans.b

15. ई-मेल से जुड़ी फाइल जो ई-मेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती है, क्या कहलाती है?

(a) अटैचमेण्ट

(b) स्प्रेडशीट

(c) शेयर वेयर

(d) रिकॉर्ड

Ans.a

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (Super TET) में पूछे जाएंगे ‘सूचना तकनीकी’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सूचना तकनीकी विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (UP Super TET Information Technology) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment