MP Police Constable Exam 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा आयोजित की गई एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। एमपी पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती परीक्षा 8 जनवरी से 17 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थी जिस का रिजल्ट 17 मार्च को जारी किया गया है।
अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने परीक्षा का रिजल्ट दोबारा जारी करने की मांग की है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहां है कि पूर्व सैनिकों के लिए 10% आरक्षण के मद्देनजर परीक्षा परिणाम को दोबारा जारी किया जाए। इसके पीछे कारण यह बताया गया है कि भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों को 10% आरक्षण दिया जाना था जिसका पालन जारी किए गए परीक्षा परिणामों में नहीं किया गया है इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने परीक्षा परिणामों में हुई गड़बड़ियों की उच्च स्तरीय मांग की है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 12 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा।
News source: Zee Media