CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Practice Set-13: इस वर्ष दो बड़ी TET परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित, पूछे जाएंगे EVS NCERT के ये सवाल!

Spread the love

MCQ Based on EVS NCERT: टीचिंग को एक बेहतर जॉब प्रोफेशन के रूप में चुनने वाले ऐसे हजारों युवा प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं देश में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें से केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के बीच काफी प्रचलित है.

इसमें प्रतिवर्ष देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं वहीं इस वर्ष बिहार में भी शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जानी है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपना शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन (MCQ Based on EVS NCERT

) के एनसीआरटी पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए .

NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित इन सवालों का जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी कर लेबल—MCQ Based on EVS NCERT For CTET/ Bihar TET 2022

Q. परिवार की उत्पत्ति के उद्विकासीय सिद्धांत का समर्थक है ? /Is the proponent of evolutionary theory of family origin?

(a) टायलर

(b) फ्रेजर

(c) स्पेंसर

(d) मॉर्गन

Ans- (b) 

Q.  लड़के लड़कियों की अपेक्षा अधिक बुद्धिमान होते हैं यह कथन 

(a) सही है

(b) सही हो सकता है

(c) सही है बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए 

(d) लैंगिक पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है

Ans- (d) 

Q. नेहा गुप्ता भोजन संरक्षण के विषय में पढ़ाते हुए निम्न गतिविधियों बताती हैं / Neha Gupta talks about the following activities while teaching about food conservation

i. उसे गीले कपड़े में लपेट कर रख देना चाहिए / It should be wrapped in a wet cloth

ii. उसे कटोरी में रख कर, कटोरी को खुले बर्तन वाले ठंडे पानी में रखना चाहिए।

Putting it in the bowl, the bowl should be kept in cold water with open utensils

उपरोक्त गतिविधियों द्वारा नेहा गुप्ता किन वस्तुओं के संरक्षण की बात कर रही हैं ?

 (a) हरा धनिया, पके हुए चावल / Green coriander, cooked rice

(b) हरा प्याज, लहसून / Green onion, garlic

(c) हरा धनिया, आलू / Green coriander, potato

(d) लहसून, आलू  / garlic, potato

Ans- (a)

Q. नव शरीर में आपातकालीन परिस्थितियों के लिए उर्जा किस रूप में संग्रहित रहती है?

(a) वसा

(b) स्टार्च

(c) प्रोटीन

(d) कार्बोहाइड्रेट्स

Ans- (d)  

Q. शारदा एक्ट का सम्बन्ध निम्न में से किससे है ?

(a) बाल विवाह

(b) दहेज़ प्रथा

(c) बालश्रम

(d) अनिवार्य शिक्षा

Ans- (a) 

Q. परिवार की उत्पत्ति के ‘एकविवाही सिद्धांत के प्रतिपादक हैं ?/ Are the proponents of the ‘monogamous principle of the origin of the family?

(a) मॉर्गन

(b) स्पेंसर

(c) दुखीम

(d) टॉयलर

Ans- (b) 

Q. विद्यालय को बचपन का घर किसने कहा है ?/ Who called school a childhood home?

(a) कमेनियस

(b) मॉन्तेसरी

(c) फ्रोबेल

(d) रेमांट

Ans- (b

Q. बोधिवृक्ष किसे कहा जाता है?

(a) Peepal/ पीपल

(b) Banyan/ बरगद

(c) Neem / नीम

(d) Mango/ आम

Ans-(a) 

Q. ऑगबर्न एवं नीमकॉफ के अनुसार कौन-सा परिवार मुख्य कार्य नहीं है ?

(a) क्रीडा प्रशिक्षण

(b) स्नेह व प्रेम

(c) आर्थिक कार्य

(d) रक्षा सम्बन्धी कार्य

Ans- (a) 

Q. बच्चों में वयस्कों की अपेक्षा अधिक कैल्शियम की आवश्यकता होती है?

(a) बच्चों में कैल्शियम नहीं पाया जाता

(b) बच्चे कैल्शियम युक्त भोजन को आसानी पचा नहीं सकते

(c) बच्चों में निरंतर वृद्धि होती रहती है

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (c) 

Q. मानव शरीर में जल के बाद सबसे अधिक मात्रा पाया जाता है:

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) प्रोटीन

(c) वसा

(d) कैल्शियम

Ans- (b) 

Q. Which of the following is not a characteristic of active listening ?/ निम्नलिखित में से कौन सक्रिय श्रवण की विशेषता नहीं है?

(a) Not interrupting the other person during his/her speech ?/ अपने भाषण के दौरान दूसरे व्यक्ति को बाधित नहीं करना?

(b) Staring constantly into the eyes of the other person / दूसरे व्यक्ति की आँखों में लगातार घूरना

(c) Providing appropriate gestures in response to what is being said / जो कहा जा रहा है, उसके जवाब में उचित इशारे करना

(d) Being able to recall the message communicated for further discussions / आगे की चर्चा के लिए संप्रेषित संदेश को याद करने में सक्षम होना

Ans- (b)

Q. शैवाल किस रंग के होते हैं?

(a) Green/ हरा

(b) Black/ काला

(c) White/ सफ़ेद

(d) Red/ लाल

Ans- (a) 

Q. परम्परागत हिंदू परिवार का स्वरूप किस प्रकार का था ?

 (a) संयुक्त परिवार

 (b) विघटित परिवार

 (c) विस्तृत परिवार 

 (d) सामान्य परिवार

Ans- (a) 

Read more:-

CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Practice Set 12: जल्द प्रारंभ होंगी दो बड़ी TET परीक्षाएं, पूछे जाएंगे ‘पर्यावरण’ में NCERT पर आधारित, ऐसे सवाल

CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 11: NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित ‘पर्यावरण’ के ऐसे सवाल, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं

इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत एनसीआरटी पर आधारित (MCQ based on EVS NCERT) महत्वपूर्ण MCQ का अध्ययन किया. टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment