REET 2022 Psychology Practice Set: मनोविज्ञान के यह संभावित सवाल जो आगामी REET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, अभी पढ़े
REET Psychology Practice Set: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन इस वर्ष आगामी जुलाई माह में किया जाएगा जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा होगा शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में हेल्पफुल होंगे इसलिए इनका अध्ययन एक बार जरूर करें.
साइकोलॉजी के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—REET Exam 2022 level 1 and 2 Psychology Practice Question Answer
क, ख,ग तीन शिक्षार्थी है जो अंगेजी पढ़ते है ‘क’ को यह विषय रोचक लगता है और वह सोचता है कि यह उसके भविष्य में सहायक होगा ‘ख’ अंगेजी इसलिए पढ़ती है क्योंकि वह कक्षा में पहला स्थान प्राप्त करना चाहती है। ‘ग’ अंग्रेजी पढ़ता है क्योंकि उसका प्राथमिक सरोकार उत्तीर्ण होने वाले ग्रेड्स प्राप्त करना है। क, ख,और ग के उद्देश्य क्रमश : है।/ A, B, C There are three learners who study English A finds this topic interesting and thinks it will be helpful in her future B studies English because she wants to get first rank in the class. ‘C’ studies English as his primary concern is to get passing grades. The objectives of a, b, and c are respectively.
(A) निष्पादन उपेक्षा, निपुणता, निष्पादन
(B) निपुणता, निष्पादन उपेक्षा, निष्पादन
(C) निपुणता, निष्पादन, निष्पादन उपेक्षा
(D)नष्पादन, निष्पादन उपेक्षा, निपुणता
उत्तर – C
सतत् और व्यापक मूल्यांकन की योजना में व्यापक शब्द अलावा निम्नलिखित के द्वारा समर्थित किया जाता है।/ The broad term addition in the scheme of Continuous and Comprehensive Evaluation is supported by the following.
(A) बहुबुद्धि सिद्धांत
(B) सूचना प्रक्रमण सिद्धांत
(C) जे०पी० गिलफोर्ड का बुद्धि संरचना का सिद्धांत
(D) थर्सटन के द्वारा प्रतिपादित प्राथमिक मानसिक योग्यताओं का सिद्धांत
उत्तर – B
जब शिक्षार्थियों को समूह में किसी समस्यापर चर्चा का अवसर दिया जाता है तब उसके सीखने का वक्र –When learners are given an opportunity to discuss a problem in a group, their learning curve is
(A) बेहतर होता है
(B) स्थिर रहता है
(C) अवनत होता है
(D) समान रहता है
उत्तर – A
निम्नांकित विकल्पों में से कौन सा एक विकासात्मक विकार का उदाहरण नहीं है?/ Which one of the following is not an example of a developmental disorder?
(A) प्रमस्तिष्क घात
(B) पर अभिघाटज तनाव
(C) न्यून अवधान सक्रिय विकार
(D) आत्म विमोह
उत्तर – A
इनमें से कौनसा सिद्धांन्तकार यह मत स्पष्ट करताहै कि बच्चे अपनी वृद्धि व विकास हेतु कठोर अध्ययन करते है?/Which of these theorists clarifies the view that children study hard for their growth and development?
(A) मैस्लों
(B) स्किनर
(C) पियोज
(D) बंडूरा
उत्तर – A
मैक्डूगल ने कल्पना को कितने भागों में बांटा है?/Into how many parts has McDougall divided the imagination?
(A) 14
(B) 4
(C) 12
(D) 2
उत्तर – D
निम्न में से कल्पना की विशेषता कौनसी है?/Which of the following is a characteristic of imagination?
(A) मानसिक प्रक्रिया
(B) पूर्व अनुभव
(C) प्रतिमा चयन व सृजन शक्ति
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – D
कल्पना मानसिक हस्त व्यापार है। यह परिभाषा किसने दी है/Imagination is a mental hand trade. who gave this definition
(A) वुडवर्थ
(B) रायबर्न
(C) मैक्डूगल
(D) रास
उत्तर – A
नैदानिक परीक्षा का मुख्य उद्देश्य –/The main objective of clinical examination
(A) कक्षा में प्रदेर्शन के दौरान सामान्यतया कमजोर क्षेत्र में चिन्हित करना
(B) उपचारात्मक कार्याक्रम की विशेष प्रवृत्ति की आवश्यकता
(C) अकादमिक कठिनाइयों के कारणों का पता लगाना
D) छात्र की कठिनाइयों की विशेष प्रवृत्ति को जानना
उत्तर -C
Read more:
यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मनोविज्ञान (REET Psychology Practice Set) से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.