REET EXAM 2022 Psychology Model MCQ: मनोविज्ञान के इन 15 संभावित सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी का लेबल

Spread the love

Psychology Model Paper for REET: रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है यदि आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनके अध्ययन से आपको आगामी रीट परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए पढ़ें ‘मनोविज्ञान’ के यह महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Exam 2022 level 1 and 2 Psychology Model Paper

प्रश्न 1: असुमेलित ज्ञात कीजिए

(a) युंग-बहिर्मुखी

(b) शैल्डन-डाइप्लास्टिक

(c) ऑलपोर्ट-गौणविशेषक

(d) कैटल – सतही गुण

Ans.b 

प्रश्न 2: निम्न में से व्यक्तित्व मापन की प्रेक्षण विधि है?

(a) व्यक्तंकन परीक्षण (Draw a Person)

(b) खेलविधि (Play Technique)

(c) व्यक्तिगत अध्ययन

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.c

प्रश्न3 : बुद्धि का वह घटक जिसके द्वारा व्यक्ति संज्ञानात्मक प्रकरणों पर नियंत्रण स्थापित करता है तथा मूल्यांकन की विधि प्राप्त करता है, कहलाता है?

(a) अधिघटक

(b) निष्पादन घटक

(c) ज्ञानार्जन घटक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.a

प्रश्न 4: मानसिक आयु का निर्धारण अपनी ही उम्र या कम या अधिक आयु के औसत निष्पादन के साथ तुलना करके किया जाता है, यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का दिया गया है?

(a) अलफ्रेड बिने

(b) टुकमैन

(c) स्टर्न

(d) टर्मन

Ans.b 

प्रश्न 5:रैवंस प्रोग्रेसिव मेट्रिसेज संबंधित असत्य कथन है ?

(a) यह परीक्षण दो अलग-अलग फॉर्म में बच्चों व वयस्कों पर होता है ।

(b) इसमें एक चित्र का टुकड़ा काटकर, बच्चे को पूछा जाता है और बच्चे को वह टुकड़ा बताना होता है जिससे चित्र पूरा हो

(c) यह वाचिक वैयक्तिक परीक्षण है।

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.c 

प्रश्न6 : एक बच्चे ने बचपन में बिल्ली की आँख फोड दी आगे चलकर वह एक प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक बना यह उदाहरण समायोजन की कौनसी युक्ति से संबंधित है?

(a) प्रतिक्रिया निर्माण

(b) तादात्मीकरण

(c) उदात्तीकरण

(d) पलायन

Ans.a 

प्रश्न 7. विशिष्ट बालक पद में निम्नलिखित में से समाहित नहीं है?

(a) प्रतिभाशाली बालक

(b) वंचित बालक

(c) मंदबुद्धि बालक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.d 

प्रश्न 8.: बुद्धि लब्धि वर्गीकरण के अनुसार वह वर्ग जिसे ना शिक्षा दी जा सकती है और ना ही प्रशिक्षित किया जा सकता है?

(a) हीन बुद्धि

(b) मूढ बुद्धि

(c) जड बुद्धि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.c

प्रश्न 9. आंतरिक अभिप्रेरित व्यक्ति के लिए

(a) प्रशंसा की कोई आवश्यकता नहीं है। 

(b) कभी कभी प्रशंसा होनी चाहिए 

(c) निश्चित अंतराल पर प्रशंसा होनी चाहिए

(d) प्रशंसा का निर्धारण किया जाना चाहिए।

Ans. a 

10.निम्नलिखित में से कला चिंतन में सबसे कम महत्वपूर्ण है?

(a) प्रतिमा

(b) संप्रत्यय

(c) भाषा

(d) गत्यात्मक क्रिया

Ans .d 

प्रश्न 11.: एक विदयार्थी की प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है परन्तु फिर भी वह कड़ी मेहनत कर रहा है यह उदाहरण संबंधित है?

(a) शास्त्रीय अनुबंधन –

(b) उद़दीपन -अनुक्रिया

(c) अनुक्रिया उद्दीपन

(d) प्रेक्षणात्मक अधिगम

Ans.c 

प्रश्न 12.: एक मां दूध पिलाने से पहले बच्चे के ललाट पर थपकियां देती है। जल्द ही वह देखती है, जब वह थपकियां देती है तो बच्चा सक्रिय होकर चूसने संबंधी गतिविधि प्रस्तुत लग जाता है यह व्यवहार किस सिद्धांत से संबंधित है

(a) प्रयास व त्रुटि

(b) शास्त्रीय अनुबंधन

(c) क्रिया प्रसूत अनुबंधन

(d) प्रेक्षणात्मक अधिगम

Ans.b 

प्रश्न 13. निम्नलिखित में लेविन के अधिगम सिद्धांत अवधारणा नहीं है?

(a) जीवन दायरा

(b) अभिप्रेरणा

(c) कर्षण शक्ति

(d) तलरूप

Ans.b 

प्रश्न14. : निम्न में से अधिगम नहीं है?

(a) प्रतिवर्ती का कमजोर हो जाना

(b) दवा के प्रयोग से आया परिवर्तन

(c) उपर्युक्त सभी

(d) थकान की वजह से आया परिवर्तन

Ans.d 

प्रश्न 15.: पियाजे के अनुसार व्यक्ति में अनुभवों से सही अर्थ निकालने का व्यवस्थित तरीका कहलाता है?

(a) स्कीमा

(b) अनुकूलन

(c) विकेन्द्रण

(d) मानसिक संक्रिया

Ans.a

REET 2022 Psychology Learning Disability MCQ: अधिगम अक्षमता से जुड़े ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें!

REET EXAM 2022: जुलाई माह में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘चिंतन’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित (Psychology Model Paper for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment