REET level 2 Sanskrit Previous Year MCQ: राजस्थान में आगामी जुलाई माह में होने वाली रीट की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है ऐसे में अब परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए केवल 2 माह का समय शेष है आपको बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही 46 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन के पात्र होंगे इसलिए बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से अपने पाठ्यक्रम को ध्यान, में रखते हुए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाना बेहद आवश्यक है.
इसी संदर्भ में हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को आप के साथ शेयर कर रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए संस्कृत व्याकरण के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो विगत वर्षों में आयोजित लेवल 2 की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व नहीं एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
संस्कृत व्याकरण के ऐसे सवाल जो पिछली REET लेवल 2 परीक्षा में पूछे जा चुके हैं—sanskrit previous year mcq for reet level 2 Exam
प्रश्न- मौखिकपरीक्षायाः भेदः नास्ति–
(1) शलाकापरीक्षा
(2) शास्त्रार्थपरीक्षा
(3) वस्तुनिष्ठपरीक्षा
(4) भाषणपरीक्षा
उत्तर – (3)
प्रश्न- निश्चित उतरात्मकः प्रश्नः कः ?
(1) वस्तुनिष्ठ प्रश्नः
(2) अतिलघूतरात्मक प्रश्नः
(3) लघूतरात्मक प्रश्नः
(4) निबन्धात्मक प्रश्न
उत्तर – (1)
प्रश्न- “रमा सीता की दुष्टों से रक्षा करती है।” संस्कृते अनुवादं कुरूत
(1) रमा सीतां दुष्टेभ्यः रक्षति
(2) रमा सीतया दुष्टान् रक्षति
(3) रमया सीता दुष्टेभ्यः त्रायते
(4) रमा सीता खलानां रक्षति
उत्तर – (1)
प्रश्न- “वयं विद्यालयात् आगच्छामः” रेखांकितपदे प्रश्ननिर्माणं करणीयम्
(1) कस्य
(2) कथम्
(3) कस्मात्
(4) कस्मै
उत्तर – (3)
प्रश्न- वाच्यपरिवर्तनं करणीयम्-सा उच्चैः हसति ।
(1) तेन उच्चैः हस्यते
(2) तया उच्चैः हस्यते
(3) सा उच्चैः हस्यते
(4) ताम् उच्चैः हस्यते
उत्तर – (2)
प्रश्न- ‘कस्मात्’ इति रूपमस्ति
(1) द्वितीया विभक्ति एकवचनस्य
(2) तृतीया विभक्ति एकवचनस्य
(3) चतुर्थी विभक्ति एकवचनस्य
(4) पंचमी विभक्ति एकवचनस्य
उत्तर – (4)
प्रश्न- ‘एकस्मै बालकाय फलं यच्छ’ रेखांकित पदे विभक्तिः अस्ति
(1) प्रथमा
(2) द्वितीया
(3) तृतीया
(4) चतुर्थी
उत्तर – (4)
प्रश्न- ‘देव+ऐश्वर्यम्’ अत्र संधिः भविष्यति
(1) देवेश्वर्यम्
(2) देवैश्वर्यम्
(3) देवश्वर्यम्
(4) देवऽवर्यम्
उत्तर – (2)
प्रश्न- सीता स्नानं कृत्वा देवालयं गच्छति। रेखांकितपदे धातुः प्रत्ययश्च स्तः
(1) कृ+क्त्वा
(2) कृ+ ल्यप्
(3) क्री + तुमुन्
(4) क्री+क्त्वा
उत्तर – (1)
प्रश्न- पवनः … ..वहति। रिक्तस्थाने अव्ययस्य शुद्धरूपं भविष्यति।
(1) कुत्रम्
(2)कुत्र
(3)कुत्रा
(4)कुत्रे
उत्तर – (2)
प्रश्न- तवर्गस्य उच्चारणस्थानं भवति
(1) नासिका
(2) मूर्धा
(3) कण्ठः
(4) दन्ताः
उत्तर- (4)
प्रश्न- ‘मूर्धा’ उच्चारणस्थानम् अस्ति
(1) वकारस्य
(2) षकारस्य
(3) ककारस्य
(4) पकारस्य
उत्तर – (2)
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘संस्कृत व्याकरण‘ (REET level 2 Sanskrit Previous Year MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-