NEET

NEET Exam Tomorrow: कल होगी नीट स्नातक की परीक्षा, जानें क्या है मार्क स्कीम, परीक्षा केंद्र में किन बातों का रखना होगा ख्याल

NEET Exam Tomorrow: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक (NEET, UG) की परीक्षा कल दिनांक 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। बता दें, एनटीए द्वारा यह परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित होगी। नीट परीक्षा के लिए यूजीसी द्वारा क्या दिशा-निर्देश तय किए गए हैं तथा परीक्षा की मार्क्स स्कीम क्या है, ये जानकारी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। 

आपको बता दें, नीट स्नातक की परीक्षा में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट के जरिये उत्तर देना होगा। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट ले ली जाएगी, अभ्यर्थियों को केवल प्रश्न पत्र अपने साथ ले जाने की अनुमति है। परीक्षा के एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं, अतः अभ्यर्थी जल्द ही अपने एड्मिट कार्ड डाऊनलोड कर लें। 

अभ्यर्थी इन बातों का रखें खास ध्यान 

यूजीसी की ओर से नीट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड तथा अन्य क्या दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं इसका विवरण नीचे दिया गया है-  

  • अभ्यर्थी चोटी एड़ी के सैंडल तथा खुले चप्पल ही पहनें, जूते पहनने की अनुमति नहीं दी गई है। 
  • अभ्यर्थी कैज़ुअल तथा मौसम के अनुरूप कपड़े पहनें। 
  • धूप का चश्मा, घड़ी, डिजिटल/स्मार्ट वॉच, कप/टोपी आदि पहनने की अनुमति नहीं है। 
  • धर्म, परंपरा तथा सांस्कृतिक रूप से अनिवार्य आभूषणों के अतिरिक्त अन्य आभूषणों की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
  • अभ्यर्थियों को पूरी बाजू वाले हल्के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। 
  • परीक्षा से संबंध न रखने वाली किसी भी अन्य वस्तु को धारण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
  • अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले उपस्थित होवें। 
  • अभ्यर्थी अपने साथ एड्मिट कार्ड की दो प्रतियाँ, अपना आधार कार्ड तथा अपनी 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो अवश्य ले जाएँ। 

यह है परीक्षा की मार्क्स स्कीम 

परीक्षा के लिए क्या मार्क्स स्कीम निर्धारित की गई है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है- 

  • अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।
  • चुना गया उत्तर गलत पाये जानें पर प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
  • अभ्यर्थी द्वारा जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया गया है उनके लिए कोई भी अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • यदि किसी प्रश्न के एक से अधिक सही उत्तर पाए जाते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को 4 अंक दिये जाएंगे, जिन्होंने उस प्रश्न का कोई भी एक सही विकल्प चुना हो। 
  • यदि सेक्शन ‘ए’ के किसी प्रश्न में कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को 4 अंक दिए जाएंगे, भले ही अभ्यर्थी ने प्रश्न के उत्तर देने का प्रयास किया हो या नहीं।
  • यदि सेक्शन ‘बी’ के किसी प्रश्न में कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को 4 अंक दिए जाएंगे, जिन्होंनें वह प्रश्न अटेम्प्ट किया है। 

Read more:

NEET PG Result 2022 (AIQ seats): एआईक्यू कोटा के लिए नीट स्नातकोत्तर परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button