SSC MTS GK/GS MCQ: एसएससी MTS की अगली शिफ्ट में बेहद काम आएंगे GK के यह सवाल, अभी पढ़े!

Spread the love

,: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा (MTS-2022) और हवलदार के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा के आयोजन का क्रम 5 जुलाई 2022 से जारी है जो कि 22 जुलाई तक चलेगा. इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी रोजाना शामिल हो रहे हैं अभी तक की सभी शिफ्ट सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है उनके लिए आज हम ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जिन्हें एग्जाम हॉल में जाने से पहले एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

MTS परीक्षा में सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—SSC MTS 2022 GK/GS Practice MCQ

Q. संस्कृत रचना पंचतंत्र का लेखक किसे माना जाता है ?/Who is considered to be the author of the Sanskrit work Panchatantra?

(a) विष्णु शर्मा / Vishnu Sharma

(b) चरक / Charak

(c) सुश्रुत / Sushruta

(d) भवभूति / Bhavabhuti

Ans.a

Q. निम्न में से किस भारतीय नेता को ‘पंजाब केसरी’ कहा जाता था ? Which of the following Indian leader was known as ‘Punjab Kesari”?

(a) लाला लाजपत राय / Lala Lajpat Rai

(b) सरदार बलदेव सिंह / Sardar Baldev Singh

(c) रणजीत सिंह / Ranjit Singh

(d) भगत सिंह / Bhagat Singh

Ans.a

Q. सन् 1857 में भारतीय राष्ट्रीय समाज कांग्रेस की स्थापना किसने की /Who founded the Indian National Social Congress inb1857?

(a) बी. जी. तिलक / B. G. Tilak

(b) एम. जी. रानाडे / M. G. Ranade

(c) जी. के. गोखले / G. K. Gokhale

(d) रामप्रसाद गोखले / Ramprasad Gokhale

Ans.b

Q. प्रायद्वीपीय भारत का दक्षिणतम बिंदु कन्याकुमारी है ?/Kanyakumari is the southernmost point of peninsular India?

(a) कर्क रेखा के उत्तर में / North of the Tropic of Cancer

(b) भूमध्य रेखा के दक्षिण में / South of the equator

(c) मकर रेखा के दक्षिण में / south of the Tropic of Capricorn

(d) भूमध्य रेखा के उत्तर में / North of the equator

Ans.d

Q. भारतीय उपमहाद्वीप की तीन महत्त्वपूर्ण नदियों का उद्गम वृहत् हिमालय में मानसरोवर झील के पास है, वे नदियाँ हैं-

(a) सिन्धु, झेलम और सतलज

(b) ब्रहमपुत्र, सतलज और यमुना

(c) ब्रहमपुत्र, सिन्धु और सतलज

(d) झेलम, सतलज और यमुना

Ans.c

Q. निम्न में से किसे कृषि के लिए प्रति हेक्टेयर सबसे अधिक पानी की आवश्यकता होती है ?/ Which of the following requires maximum water per hectare for agriculture?

(a) जौ / Barley

(b) मक्का / Maize

(c) गन्ना / Sugarcane

(d) गेहूँ / Wheat

Ans.c

Q. कौनसा धूमकेतु हर 76 साल में एक बार दिखाई देता है?/ Which comet appears once every 76 years?

(a) हैली / Hailey

(b) होम / Home

(c) डोनाटी / Donati

(d) अल्फा सेंचुरी / Alpha century

Ans.a

Q. प्रतिरोध को मापने की इकाई है/ The unit of measurement of resistance is –

(a) वाल्ट / Vault

(b) ऐम्पियर / Ampere

(c) ओम / Om

(d) कूलॉम / Coulomb

Ans.c

Q. दियासलाई की नोक पर ज्वलनशील द्रव्य होता है / The combustible substance at the tip of the match is –

(a) एंटिमनी सल्फाइड / Antimony sulfide

(b) मैंगनीज डाइऑक्साइड / Manganese dioxide

(c) सल्फर / Sulphur

(d) फॉस्फोरस / Phosphorus

Ans.d

Q. निर्जलीकरण में पिण्ड से खोया गया द्रव्य ज्यादातर होता है. /The mass lost in dehydration is mostly

(a) शर्करा / Sugar

(b) सोडियम क्लोराइड / Sodium chloride

(c) कैल्शियम फॉस्फेट / Calcium phosphate

(d) पोटेशियम क्लोराइड / Potassium chlorid

Ans.b

Q.ट्रांजिस्टर के बनने में इन दो मूल तत्वों का प्राय: उपयोग होता है/ These two basic elements are often used in the making of transistors –

(a) बोरोन और एल्युमीनियम / boron and aluminum

(b) सिलीकॉन और जर्मेनियम / silicone and germanium

(c) इण्डियम और टंगस्टन / indium and tungsten

(d) नियोबियम और कोलम्बियम

Ans.b

Q. गैर चिपकने वाले रसोई के बर्तनों पर इसकी परत होती है Non-adhesive kitchen utensils have a coating of

(a) टेफलॉन / Teflon

(b) पी. वी. सी. / P.V.C.

(c) काला रंग / Black paint

(d) पोलिस्टेरीन / Polystyrene

Ans.a

Q. एक्टीनाइड्स जो परमाणवी संख्या वाले मूल तत्व होते हैं Actinides which are atomic number basic elements –

(a) 97 104

(b) 101 115

(c) 89 103

(d) 36 43

Ans.c

Q. पहले महायुद्ध के किस वर्ष जर्मनी ने रूस और फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की ?/In which year of the First World War did Germany declare war on Russia and France?

(a) 1914 ई.

(b) 1915 ई.

(c) 1916 ई.

(d) 1917 ई.

Ans.a

Q.भारत की इण्टेग्रेटेड मिसाइल विकास योजना साल में डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई। India’s Integrated Missile Development Plan In the year ……. Dr. A. P.J. It was started under the chairmanship of Abdul Kalam.

(a) 1979-80

(b) 1980-81

(c) 1981-82

(d) 1982-83

Ans.d

Read more:

SSC MTS 2022 Static GK: एसएससी MTS परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अंतर्गत भारत के प्रमुख लोक नृत्य से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं, यहां पर यह संभावित प्रश्न

SSC MTS HAVALDAR Exam 2022: एमटीएस परीक्षा की हो चुकी है शुरुआत, परीक्षा हाल में जाने से पहले पढ़ें GA के ये सवाल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment