Education Psychology Revision MCQ: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शनिवार और रविवार यानी 23 और 24 जुलाई 2022 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे यह परीक्षा ऑफलाइन Mode पर आयोजित होगी जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 13 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं ऐसे में हमें एक कड़ी प्रतिस्पर्धा इन अभ्यर्थियों के भी देखने को मिल सकती है हम बचे हुए दिनों में अभ्यर्थियों को रिवीजन पर अपना फोकस करना बेहद आवश्यक है इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण Revision Question लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए.
शिक्षा मनोविज्ञान के ऐसे सवाल, जो आपसे कल होने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Education Psychology Last Minute Revision Question and Answer for REET Exam 2022
1.निम्नलिखित का मिलान कीजिए :-
सूची- I सूची II
(A) भाटिया 1. रूचि
(B) कैटल 2. आवश्यकताये
(C) स्ट्रांग 3. अभिवृत्ति
(D) मास्लो 4. बुद्धि
5. व्यक्तित्व
कूट :
- (B) (C) (D)
(1) 4 5 1 2
(2) 2 3 4 1
(3) 3 4 1 5
(4) 1 2 3 4
Ans- 1
2. एक सर्प बीन की धुन पर नाचना सीख लेता है। इस संदर्भ में निम्न में से कौन-सा अधिगम सिद्धांत लागु होता है?
(A) स्किनर का सक्रीय अनुबंधन
(B) थॉर्नडाइक का सम्बन्धन
(C) कर्ट लेविन का क्षेत्र का सिद्धांत
(D) पॉवलॉव का क्लासिकीय अनुबंधन
Ans- D
3. निम्न में से कौन-सा गिलफोर्ड के बुद्धि-संरचना प्रतिमान के उत्पाद आयाम में है ?
(A) सीमान्टिक
(B) कोगनिटिव
(C) यूनिट्स
(D) मैमोरी
Ans- C
4. एक विद्यार्थी कहता है कि मुझे एक महान गणितज्ञ बनने के लिए समस्या निराकरण कौशल्य पर प्रभुत्व प्राप्त करना चाहिये और उसी की प्राप्ति के लिए मैं कठिन परिश्रम कर रहा हूं। इस विद्यार्थी में ………. है।
(A) आंतरिक प्रेरणा
(B) बाह्य प्रेरणा
(C) गणितीय प्रेरणा
(D) उच्च प्रेरणा
Ans- A
5. एक अध्यापक को शैक्षिक मनोविज्ञान का ज्ञान अवश्य होना चाहिए ताकि वह :-
(A) शिक्षा के उद्देश्यों को समझ सकें।
(B) उचित शिक्षण विधियों का विकास कर सकें।
(C) उचित विषय-वस्तु का चयन कर सकें।
(D) मूल्यांकन की सही विधियां अपना सकें।
Ans- B
6.सूची-I (अवस्थायें) को सूची II (विशेषताऐं) के साथ सुमेलित कीजिए :-
सूची-I (अवस्थायें) सूची II (विशेषताऐं)
(A) शैशवावस्था 1. विद्रोह की भावना
(B) पूर्व बाल्यावस्था 2. संरक्षण, संबंध, वर्गीकरण
(C) उत्तर बाल्यावस्था 3. खोजी अवस्था
(D) किशोरावस्था 4. जीववाद
कूट :-
- (B) (C) (D)
(1) 1 2 3 4
(2) 2 1 4 3
(3) 4 3 2 1
(4) 3 4 2 1
Ans- 4
7. प्रज्ञा की संरचना (एस. आई मॉडल) का विकास किसने किया ?
(A) थर्सटन
(B) गिलफोर्ड
(C) स्पियरमैन
(D) गार्डनर
Ans- B
8.अध्यापक प्रायः पाठ पढ़ाने के दौरान और / या उसके तत्काल बाद विद्यार्थियों से प्रश्न पूछता है, ताकि उनके अधिगम का मूल्यांकन किया जा सके और उसके अनुसार अगला पाठ पढ़ाया जा सके। यह निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?
(A) संकलनात्मक मूल्यांकन
(B) निर्माणात्मक मूल्यांकन
(C) समवर्ती मूल्यांकन
(D) नैदानिक मूल्यांकन
Ans- B
9.अध्यापक शिक्षा संस्थाओं में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित किया जाने वाला अध्यापक पात्रता परीक्षण निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है ?
(A) नियोजन परीक्षण
(B) अभिक्षमता परीक्षण
(C) अभिवृत्ति परीक्षण
(D) उपलब्धि परीक्षण
Ans- B
10.स्वमूल्यांकन निम्नलिखित में से किसके सिद्धांतों पर आधारित है?
(A) व्यवहारवाद
(B) संज्ञानवाद
(C) निर्माणवाद
(D) प्रयोजनवाद
Ans- C
11.पहचान बनाम भूमिका संभ्रम किस अवस्था की विशिष्टता है ?
(A) बाल्यावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) शिशु अवस्था
(D) प्रारंभिक बाल्यावस्था
Ans- B
12.अंगूठा चूसने वाला बच्चा उदाहरण है :-
(A) प्रतिगमन
(B) आक्रमकता
(C) विस्थापन
(D) विनिवर्तन
Ans- A
13.एक बच्चा जो ‘डॉग’ को ‘गॉड’ पढ़ता है वह किस प्रकार की अधिगम अक्षमता से ग्रसित है ?
(A) पठन दोष
(B) लेखन दोष
(C) गति समन्वय दोष
(D) गणितीय दोष
Ans- A
14.मानक परीक्षण की दो अत्यधिक आवश्यक विशिष्टताएं है :-
(A) वस्तुनिष्ठता एवं विश्वसनीयता
(B) विश्वसनीयता एवं वैधता
(C) विश्वसनीयता एवं उपयोगिता
(D) व्यावहारिकता एवं उपयोगिता
Ans- B
15.“सामान्यतया पिछड़े बालक वे होते हैं जिनकी शैक्षणिक उपलब्धि उनकी स्वाभाविक योग्यताओं से कम होती है।” यह कथन है:-
(A) सिरिल बर्ट
(B) क्रो एवं क्रो
(C) ड्रेवर
(D) बार्टन हॉल
Ans- D
Read more:
आज हमने यहां ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के अंतर्गत से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण (Education Psychology Revision MCQ) प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।