REET 2022: रीट परीक्षा के अंतिम दिनों में बेहद काम आएंगे शिक्षा मनोविज्ञान के यह सवाल, एक नजर अवश्य पढ़ें

Spread the love

Mock Test on Education Psychology for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं 2 दिन बाद यानी 23 और 24 जुलाई 2022 को यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर दो शिफ्ट में आयोजित होगी. जिसमें लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है ऐसे में उम्मीदवारों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे. यदि आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं, तो यहां हम परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी—education psychology expected question for REET level 1 and 2 exam 2022

Q. फ्रायड के अनुसार हमारे मूल्यों का आन्तरिकीकरण ……….होता है।

(a) इदम्

(b) अहम्

(c) पराहम्

(d) परिस्थतियों

Ans- c

Q. निम्नलिखित में से प्रश्नावली व्यक्तित्व परीक्षण की कौन-सी विधि है?

(a) प्रक्षेपी

(b) अर्धप्रक्षेपी

(c) अप्रक्षेपी

(d) व्यक्तिगत

Ans- d

Q. बुद्धि का कौन-सा सिद्धांत सामान्य बुद्धि ‘G’ और विशिष्ट बुद्धि ‘S’ की उपस्थिति का समर्थन करता है?

(a) नियम प्रतिकूल सिद्धांत

(b) गिलफोर्ड के बुद्धि का सिद्धांत

(c) स्पीयरमैन का द्विखण्ड सिद्धांत

(d) वर्नन का पदानुक्रमिक सिद्धांत

Ans- c

Q. प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपनी क्षमताओं को तब विकसित कर पाएँगे जब

(a) बार-बार उनकी परीक्षा होगी।

(b) वे अन्य विद्यार्थियों के साथ अधिगम प्रक्रिया से जुड़ते हैं।

(c) उन्हें अन्य विद्यार्थियों से अलग किया जाएगा।

(d) वे निजी कोचिंग कक्षाओं में पढ़ेंगे।

Ans- b

Q. आवश्यकता का पदानुक्रम सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?

(a) वॉटसन

(b) मैस्लो

(c) कोहलर

(d) पावलॉव

Ans- b

Q. व्यक्तित्व विकास में ………. एक महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है।

(a) आनुवंशिकता और वातावरण का मिश्रण

(b) परीक्षाओं की संख्या

(c) आनुवंशिकता

(d) वातावरण

Ans- a

Q. पिछड़े बालक ऐसे बच्चे हैं जिनकी –

(a) सीखने की गति धीमी हो

(b) बुद्धिलब्धि का स्तर 80-89 हो

(c) मानसिक रूप से अस्वस्थ और असमायोजित व्यवहार हो

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q. सीखने के वे कौन-से कारक हैं जो सीखने को प्रभावित करते हैं?

(a) शिक्षार्थी का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य

(b) प्रेरणा और उपलब्धि का अभिप्रेरण स्तर

(c) उत्सुकता और इच्छा शक्ति

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q. सीखना है –

(a) नये अनुभव ग्रहण करना

(b) व्यक्तिगत व सामाजिक दोनों

(c) सम्पूर्ण जीवन चलता है

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q. सी. एच. जड़ ने अधिगम स्थानान्तरण के किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया?

(a) समान तत्त्वों का सिंद्धात

(b) सामान्यीकरण का सिद्धात

(c) मानसिक शक्तियों का सिंद्धात

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b

Q. बच्चों में संवेगात्मक समायोजन प्रभावी होता है –

(a) व्यक्तित्व निर्माण में

(b) कक्षा शिक्षण मे

(c) अनुशासन में

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में विद्यार्थी है –

(a) आश्रित चर

(b) स्वतंत्र चर

(c) मध्यस्थ चर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो REET परीक्षा के अंतिम दिनों में बेहद काम आएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें

REET 2022: निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

आज हमने यहां ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के अंतर्गत से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण (Mock Test on Education Psychology for REET) प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment