REET Teaching Method Complete Revision MCQ: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को 2 shift में किया जाएगा, जिसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है बी एस ई आर अजमेर के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा के इन अंतिम क्षणों में अभ्यर्थियों को रिवीजन पर फोकस करना बेहद जरूरी है इस परीक्षा के संदर्भ में आज हम शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.
एग्जाम हॉल में जाने से पहले शिक्षण विधियों के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ ले—REET Teaching Method MCQ For level 1 level 2 Exam 2022
1. किंडर गार्टन प्रणाली के प्रणेता हैं?
(1 ) फ्रोबेल
(2) मारिया
(3) बी. एस. ब्लूम
(4) डेविड आसुबेल
Ans.1
2.मोंटेसरी प्रणाली के प्रणेता हैं?
(1) मारिया मोंटेसरी
( 2 ) वुडवर्थ
( 3 ) फ्रोबेल
(4) बी. एस. ब्लूम
Ans.1
3.सूक्ष्म शिक्षण हेतु निर्धारित समय है?
(1) 10-15 मिनट
(2)15 20 मिनट
(3) 5 10 मिनट
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans.3
4.सूक्ष्म शिक्षण हेतु निर्धारित समय है?
(1) 10-15 मिनट
(2)15- 20 मिनट
(3) 5 -10 मिनट
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans.4
5.सूक्ष्म शिक्षण प्रक्रिया के चयनित कौशल हैं?
(1) प्रस्तावना कौशल
( 2 ) प्रश्न कौशल
(3) श्यामपट्ट लेखन
(4) उपर्युक्त सभी
Ans.4
6.अनुदेशन से आशय है?
(1) छात्रों को सूचना प्रदान करना।
(2) मनोरंजन प्रदान करना।
(3) विद्या प्रदान करना ।
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans.1
7.लिखने की कला का विकास जिस प्रवृत्ति के माध्यम से होता है वह है?
(1) रचनात्मक लेख
( 2 ) श्रुतिलेख
(3) वर्तनी सुधार
(4) उच्चारण
Ans.1
8.पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत नहीं है –
(1) शारीरिक क्रियाएँ
(2) खेलकूद क्रियाएँ
(3) सैद्धांतिक क्रियाएँ
(4) साहित्यिक क्रियाएँ
Ans.3
9.पर्यावरण बालक को प्रेरित करता है?
(1) स्वाध्याय के लिए
(2) अरोचक शिक्षा के लिए
( 3 ) हतोत्साह के लिए
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans.1
10. निम्नांकित में से कौनसी शैक्षिक प्रवृत्ति है ?
(1 ) भ्रमण
(2) स्काउटिंग
(3) खेलकूद
( 4 ) वर्तनी सुधार
Ans.4
11. विद्यालय समय सारणी से किस उद्देश्य की पूर्ति होती है ?
(1) विद्यालय कार्य में अनुशासन
(2) विद्यालय कार्य के संचालन में सुविधा
(3) समान कार्यभार वितरण
(4) उपर्युक्त सभी
Ans.4
12. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए उन्नयन का उपयुक्त अभिकरण है?
(1) राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
(2) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट )
(3) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् क्षण परिषद
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans.2
14. निर्देशन का अर्थ है?
(1) छात्रों को परामर्श देना ।
(2) छात्रों की निर्देशक द्वारा समस्या सुलझाना ।
(3) छात्रों के दोषों को बताना।
(4) छात्रों को अपनी समस्या सुलझाने हेतु सहायता देना ।
Ans.4
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों‘ (REET Teaching Method Complete Revision MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.