REET 2022: रीट परीक्षा के आयोजन में है 2 दिन का समय शेष, शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों को, एक नजर जरूर पढ़ें

Spread the love

Teaching Method for REET Exam 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा. एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों  का इंतजार जल्दी समाप्त होने वाला है सूत्रों के मुताबिक आज शाम तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

REET 2022 परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी यानी लेवल 1 और लेवल 2, REET लेवल 1 कक्षा I से V के लिए है और REET लेवल 2 VI से VIII तक की कक्षाओं के लिए आयोजित किया जाता है।  पेपर 1 (स्तर 2) परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू होने और दोपहर 12:30 बजे समाप्त होने वाली है। पेपर 2 (स्तर 1) की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी और शाम 5:30 बजे समाप्त होगी।

आपको बता दें कि: रीट परीक्षा में  परीक्षा में 4 खंडों में विभाजित 150 अंकों के वस्तुनिष्ठ यानी बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का कोई प्रावधान नहीं है।

शिक्षण विधियों से जुड़े ऐसे सवाल, जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—REET level 1 and 2 Exam 2022 Teaching Method Important Question

1. प्राथमिक स्तर के बच्चों के भाषा-विकास दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है

(1) समाचार-पत्र

(2) बाल साहित्य

(3) पत्रिका

(4) पाठ्य-पुस्तक

Ans- 2

2. पहली कक्षा की हिन्दी भाषा की पाठ्य-पुस्तक में आप किस विधा को सबसे अधिक महत्व देंगे ?

(1) कहानी

(2) नाटक

(3) डायरी

(4) निबंध

Ans- 1

3. पढ़ने का अर्थ है –

(1) शब्दों को पढ़ना

(2) पढ़कर समझना

(3) वर्णमाला का ज्ञान

(4) वाक्यों को पढ़ना

Ans- 2

4. ‘मध्यावधि परीक्षा’ एक उदाहरण है –

(1) रचनात्मक मूल्यांकन का

(2) मानदण्ड संदर्भित मूल्यांकन का

(3) योगात्मक मूल्यांकन का 

(4) नैदानिक मूल्यांकन का

Ans- 3

5. मूल्यांकन को …………..|

(1) वस्तुनिष्ठ प्रकार के लिखित कार्यों पर आधारित होना चाहिए।

(2) एक अलग गतिविध के रूप में लेना चाहिए। 

(3) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का एक भाग होना चाहिए।

(4) केवल नम्बरों के संदर्भ में कहना चाहिए।

Ans- 3 

6. निम्न में से कौन-सा मूल्यांकन का प्रकार नहीं है ?

(1) मानक

(2) निर्माणात्मक

(3) योगात्मक

(4) सी.सी.ई.

Ans- 1

7. निम्नलिखित में से कौनसी उत्तम उपलब्धि परीक्षण की विशेषता नहीं हैं –

(1) विश्वसनीयता

(2) वस्तुनिष्ठता

(3) अस्पष्टता

(4) वैद्यता

Ans- 3

8. अधिगम का शिक्षा में योगदान है –

(1) व्यवहार परिवर्तन में

(2) नवीन अनुभव प्राप्त करने में

(3) समायोजन में

(4) उपर्युक्त सभी

Ans- 4

9. मानकीकृत परीक्षण का अर्थ –

(1) विश्वसनीयता

(2) वैद्यता

(3) मानक

(4) उपर्युक्त सभी

Ans- 4

10. मूल्यांकन से अभिप्राय है –

(1) छात्रों की आवश्यकता का पता लगाना। 

(2) छात्रों की बुद्धि का पता लगाना ।

(3) छात्रों के अधिगम की सफलता का असफलता का अध्ययन करना । 

(4) स्वास्थ्य परीक्षण करना ।

Ans- 3

11. निम्नलिखित में से कौनसा वस्तुनिष्ठ प्रश्न है ?

(1) निबंधात्मक प्रश्न

(2) लघूत्तरात्मक प्रश्न

(3) मुक्त उत्तर वाला प्रश्न

(4) सत्य या असत्य

Ans- 4

12. मूल्यांकन किया जाना चाहिए –

(1) मूल्यांकन से बच्चे पढ़ेंगे।

(2) बच्चों की उपलब्धि का पता लगता है। 

(3) बच्चों के सीखने के स्तर का ज्ञान पता लगता है।

(4) शिक्षक की उपलब्धि का पता लगता है।

Ans- 3

13. शिक्षक को गृहकार्य की जाँच करनी चाहिए

(1) कभी-कभी

(2) कभी नहीं

(3) नियमित

(4) जब छात्र कहे

Ans- 3

14. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन की एक तकनीक है ?

(1) सत्र मूल्यांकन

(2) अर्द्धवार्षिक

(3) निदानात्मक मूल्यांकन

(4) इकाई मूल्यांकन

Ans- 3

15. छात्रों में रटने की प्रवृत्ति को रोकने हेतु कैसे प्रश्न पूछने चाहिए ?

(1) वस्तुनिष्ठ

(2) लघूत्तरीय

(3) दीर्घ उत्तरीय

(4) निबंधात्मक

Ans- 1 

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

REET 2022: शिक्षण विधियों के इन चुनिंदा सवालों से करें, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, अंतिम तैयारी

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु शिक्षण विधियों‘ (Teaching Method for REET Exam 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment