UPSSSC PET Exam Art and Culture MCQ: उत्तर प्रदेश सेवा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सितंबर माह में ग्रुप सी लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश की PET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसकी आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस करना बेहद आवश्यक है ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके आज के इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘कला और संस्कृति’ के कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अध्ययन परीक्षा के दृष्टिकोण से आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
कला और संस्कृति पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Art and Culture MCQ for UPSSSC PET Exam 2022
1. Chapchar Kut is a festival of which state? /चपचार कूट किस राज्य का त्यौहार है?
(a) Manipur / मणिपुर
(b) Nagaland / नागालेंड
(c) Mizoram / मिजोरम
(d) Meghalaya / मेघालय
Ans- c
2. Paper craft sanjhi originated at which of the following places in India?/कागजी शिल्प सांझी की उत्पत्ति भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुई?
(a) Coimbatore / कोयम्बतूर
(b) Mathura / मथुरा
(c) Bhuvaneshwar / भुवनेश्वर
(d) Indore/ इंदौर
Ans- b
3. Which of the following dances included in the list of the UNESCO Heritage Dances? /निम्नलिखित में से कौन-सा नत्य पुनेस्को की अमूर्त विरासत सूची में शामिल है ?
(a) Jhumar / झूमर
(b) Dalkhai / दतखई
(c) Chhau / छऊ
(d) Fugadi / फुगड़ी
Ans- c
4. Jhijhiya dance originated in the Indian state of ——— /झिझिया नृत्य की उत्पत्ति भारत के ……. राज्य में हुई थी।
(a) Gujarat / गुजरात
(b) Bihar / बिहार
(c) Rajasthan / राजस्थान
(d) West Bengal / पश्चिम बंगाल
Ans- b
5. With reference to dances and their native states, which of the following pairs is correct? /नृत्य और उनके राज्य के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है?
(a) Gomira-Uttar Pradesh / गोमिरा-उत्तर प्रदेश
(b) Yakshagana-Karnataka / यक्षगान- कर्नाटक
(c) Sattariya-Manipur / सात्रिया- मणिपुर
(d) Kalaripayattu-Karnataka / कलरीपायट्ट- कर्नाटक
Ans- b
6. The traditional rod puppet of Bihar is known ———. /बिहार की पारंपरिक छड़ कठपुतली को जाना जाता है।
(a) Bommalattam/ बोम्मालट्टम
(b) Sakhi Kundhei / सखी कुंड ही
(c) Yampuri / यमपुरी
(d) Malasutri Bhaulya / मालासुतरी भूलया
Ans- c
7. Which of these is the famous art form Karnataka that combines dance, music, dialogue, costume, make-up and stage techniques to create a unique experience ? / कर्नाटक की कौन-सी प्रसिद्ध कला नृत्य, संगीत, संवाद, वेशभूषा, श्रृंगार और मंचशिल्प को सम्मिश्रित कर एक अदभुत अनुभव प्रस्तुत करता है?
(a) Yakshagana / यक्षगान
(b) Kalaripayettu / कलरीपायट्टु
(c) Kathakali / कथकली
(d) Ottam Thullal / ओट्टम भुत्तात
Ans- a
8. Dimsa is an official folk dance of which state? /ढिमसा किस राज्य का अधिकारिक लोक नृत्य है?
(a) Karnataka / कर्नाटक
(b) Rajasthan / राजस्थान
(c) Maharashtra / महाराष्ट्र
(d) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश
Ans- d
9. What is the traditional bamboo dance of Mizoram called? /मिजोरम के पारंपरिक बांस नृत्य को क्या कहा जाता है?
(a) Cheraw dance / चेराव नृत्य
(b) Yak Chaam / याक चाम
(c) Maanch / मानच
(d) Thang ta / थांग टा
Ans- a
10. Cheraw is a very old traditional dance of which of the following states?/चेराव निम्नलिखित में से किस राज्य का एक प्राचीन पारंपरिक नृत्य है?
(a) Mizoram / मिजोरम का
(b) Goa / गोवा का
(c) Chhattisgarh/छत्तीसगढ़ का
(d) Himachal Pradesh/ हिमाचल प्रदेश का
Ans- a
11. Cheraw is a folk dance of……… /चेराव ……….. का लोक नृत्य है।
(a) Mizoram / मिजोरम
(b) Puducherry/पुडुचेरी
(c) Gujarat / गुजरात
(d) Rajasthan / राजस्थान
Ans- a
12. ‘Behdienkhlam’ is a traditional dance festival of which state? / बेहदीखतम किस राज्य का पारंपरिक नृत्य त्योहार है?
(a) Gujarat / गुजरात
(b) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़
(c) Meghalaya / मेघालय
(d) Tamil Nadu / तमिलनाडु
Ans-c
13. ‘Sattriya’ is a traditional Hindu classical dance form of which state?/ सत्रीया भारत के किस राज्य का एक पारंपरिक हिंदू शास्त्रीय नृत्य है।
(a) Manipur / मणिपुर
(b) Goa / गोवा
(c) Assam / असम
(d) Odisha / ओडिशा
Ans- c
14. Which of the following puppet dance is performed in Odisha ? / निम्नलिखित में से कौन-सा कठपुतली नृत्य ओडिशा में किया जाता है?
(a) Pavakoothu / पावाकुंथु
(b) Kandhei / कुनढेई
(c) Kathputli / कठपुतली
(d) Putul Nautch / पुतुलनाच
Ans- b
15. Which of the following Indian classical dancers has been INCORRECTLY matched with her dance form?/ निम्नलिखित में से किस भारतीय शास्त्रीय नर्तकी का उसकी नृत्य शैली के साथ सटीक रूप से मिलान नहीं किया गया है?
(a) Saswati Sen-Bharatanatyam / शाश्वती सेन-भरतनाट्यम
(b) Madhavi Mudgal Orissi / माधवी मुदगल – ओडिसी नृत्य
(c) Nandini Singh-Kathak / नंदिनी सिंह – कथक
(d) Radha Reddy-Kuchipudi / राधा रेड्डी – कुचीपुड़ी
Ans- a
Read more: