UPSSSC PET

UPSSSC PET Exam 2022: 4 सप्ताह के समय के पश्चात पीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी भारतीय इतिहास के इन सवालों से करे अपनी अंतिम तैयारी 

UPSSSC PET Indian History Question:  उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा अक्टूबर माह 16 तारीख को आयोजित की जाएगी। देखा जाए तो परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास 4 सप्ताह का समय शेष है, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस वर्ष आयोजत की जाने वाली पीईटी परीक्षा मे सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों की संख्या 37 लाख के करीब है, लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होनी तय है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो आज के इस लेख मे भारतीय इतिहास के ऐसे प्रश्न प्रदान किए है जो कि पीईटी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः आपको इन प्रश्नों को अपनी बेहतर तैयारी के लिए अवश्य पढ़ना चाहिए। 

Read more: UPSSSC PET History: प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा मे पूछे जाने वाले ‘इतिहास’ के संभावित सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

परीक्षा की दृष्टि के अनुसार अत्यंत महत्वपूर्ण है ये सवाल, आपको जरूर पढ़ना चाहिए- Indian History Question For UPSSSC PET EXAM 2022

1. बंगाल की राजधानी ढाका से मुर्शिदाबाद किसने स्थानान्तरित की थी?

(a) मीर कासिम

(b) अजीमुशान

(c) सिराजुदौला

(d) मुर्शिद कुली खाँ

Ans- d 

2. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

 नगर                     संस्थापक

A. बंबई              1. जॉब चारनाक

B. कोलकाता       2. गैराल्ड आँगियार

C. मद्रास            3. फ्रासिंस डे

D. पाँडिचेरी         4. फ्रैको मार्टिन

कूट :

(a) A-1, B-2, C-3, D-4

(b) A-2, B-3, C-4, D-1

(c) A-2, B-1, C-3, D-4

(d) A-3, B-4, C-1, D-2

Ans- c 

3. बगाल के किस नवाब ने यूरोपियों की तुलना मधुमक्खियों से की थी?

(a) मुर्शिद कुली खाँ

(b) अलवर्दी खाँ

(c) सिराजुदौला

(d) सरफराज खाँ

Ans- b 

4. ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल में 3000 रूपये वार्षिक कर के बदले व्यापार का फरमान किसने जारी किया था?

(a) अजीमुश्शान

(b) फर्रुखसियर 

(c) मुर्शीद कुली खाँ 

(d) अलीवर्दी खाँ

Ans- b

5. प्लासी का युद्ध किसके मध्य हुआ था?

(a) अंग्रेज व फर्रुखसियर के मध्य

(b) अंग्रेज व शाहआलम द्वितीय के मध्य

(c) अंग्रेंज व सिराजुद्दौला के मध्य 

(d) अंग्रेज व शुजाउद्दौला के मध्य

Ans- c 

6. निम्नलिखित में से कौन बक्सर के युद्ध में शामिल नही था ?

(a) मीरकासिम

(b) शाह आलम द्वितीय

(c) शुजाउद्दौला

(d) मीर जाफर

Ans- d 

7. भारत में प्रथम अंग्रेज फैक्ट्री की स्थापना के समय मुगल सम्राट कौन था?

(a) शाहजहाँ

(b) जहाँगीर

(c) औरंगजेब

(d) अकबर

Ans- b

8. थल मार्ग से भारत आने वाला प्रथम अंग्रेज था –

(a) सर ड्रेक

(b) हॉकिन्स

(c) थामस रॉ

(d) जॉन मिल्डेनहाल

Ans- d 

9. 1857 के विद्रोह को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम किसने कहा?

(a) डॉ. ताराचन्द

(b) डॉ. रमेशचन्द्र मजूमदार

(c) बाल गंगाधर तिलक 

(d) वीर दामोदर सावरकर

Ans- d 

10. कानपुर के विद्रोह का दमन निम्नलिखित में से किस अंग्रेज अधिकारी द्वारा किया गया?

(a) जनरल रेनार्ड 

(b) कॉलिन कैम्पबेल

(c) कर्नल नील

(d) विंसेट आयर

Ans- b 

11. अंग्रेजों ने भारत में अपनी प्रथम टकसाल कहाँ स्थापित की थी?

(a) मद्रास में

(b) दिल्ली में

(c) कलकत्ता में

(d) मुंबई में

Ans- c 

12. रानी लक्ष्मी बाई के नेतृत्व में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कब हुई?

(a) 5 जून, 1857

(b) 4 जून, 1857

(c) 8 जून, 1857

(d) 9 जून, 1857

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET EXAM 2022: भारत के ‘इतिहास’ से जुड़े इन रोचक सवालों से करें यूपी PET परीक्षा की पक्की तैयारी

 UPSSSC PET 2022: मुगल साम्राज्य के इतिहास के कुछ रोचक प्रश्न, जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में आपका परिणाम बेहतर बनाएंगे

इस आर्टिकल में हमने UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए (UPSSSC PET Indian History Question) History से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरी आपके साथ शेअर की है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button