SSC GD

SSC GD 2022 Science MCQ: सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो आगामी माह में आयोजित होने वाली एसएससी GD परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Science MCQ Test for SSC GD Exam 2022: देश में रोजगार का मौका तलाश रहे ऐसे लाखों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होगी. जिसका उचित लाभ लेने के लिए युवाओं को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले सामान्य विज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, आपको जरूर करना चाहिए.

सामान्य विज्ञान पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—general science practice MCQ test for SSC GD exam 2022

1. The bones of the leg in the human body are :

मानव शरीर में पाँव की हड्डियाँ होती है

(a) Hollow / खोखली 

(b) Humerus / नरम/प्रगंडी 

(c) Solid / कठोर 

(d) None of these / निम्न में से कोई नहीं

Ans- a 

2. The disease athelete foot causes by –

‘एथलीट फूट’ बिमारी होती है

(a) Bacteria / जीवाणु से 

(b) Fungi / कवक से  

(c) Protozoa / प्रोटोजोआ से  

(d) Nematoda / निमटोडा 

Ans- b 

3. The drug most widely tried against AIDS virus is:

AIDS के विषाणु की प्रतिरोधी दवा है?

(a) Zidovudine (azido thymidine) / जिडोवुडीन (एजाइडो थाइमिडीन)

(b) Miconazole / माइकोनाइजोल 

(c) Nonoxynol-9 / नोनो जाइलोन-9

(d) Virazole / विराजोल 

Ans- a

4. Which one among the following statements regarding cell is not correct?

कोशिका के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है –

(a) Shape and size of cells are related to specific function / कोशिका का आकार एवं आकृति किसी विशेष कार्य से संबंधित है।

(b) Some cells have changing shapes / कुछ कोशिकाएँ आकार बदलती है।

(c) Each cell has its own capacity to perform / कार्य के लिए प्रत्येक कोशिका की अपनी क्षमता होती है।

(d) Same type of cells are present in all body tissues/ शरीर के सभी ऊतकों में एक ही तरह की कोशिकाएँ होती है।

Ans- d 

5. How much protein a working woman must intake everyday?

एक कामकाजी महिला को प्रतिदिन कितना प्रोटीन लेना चाहिए –

(a) 30 g / 30 ग्राम 

(b) 37 g / 37 ग्राम 

(c) 40 g / 40 ग्राम 

(d) 45 g / 45 ग्राम 

Ans- d 

6. In which of the following organs of the human body bone tibia is to be? 

मानव शरीर के किस अंग में टिबियाँ हड्डी पायी जाती है?

(a) Skull / खोपड़ी 

(b) Leg / पाँव 

(c) Ankle-bone / टखना हड्डी 

(d) Mouth / मुख  

Ans- b 

7. Which microorganism causes hepatitis B ? 

कौन सा सूक्ष्म जीव हेपेटाइटिस-बी के लिए जिम्मेदार है?

(a) Virus / विषाणु 

(b) Protozoa / प्रोटोजोआ 

(c) Bacteria / जीवाणु 

(d) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans- a 

8. Which of the following animals breathe through skin?

निम्न मे से कौन सा जन्तु त्वचा के द्वारा श्वसन करता है?

(a) Fish / मछ्ली 

(b) Pigeon / कबूतर 

(c) Frog / मेंढक 

(d) Cockroach / काकरोच 

Ans- c 

9. The anti-knocking properties of any fuel exhibit :

अपस्फोटन गुण के कारण ईंधन में होता है।

(a) Golden number / स्वर्णीम सांख्य 

(b) Natural number / प्राकृतिक संख्या

(c) Octane number / ऑक्टेन  सांख्य 

(d) Mach number / माख सांख्य 

Ans- c 

10. The teeth which develop two times in their life cycle of the human beings are –

दाँत जो कि मानव के जीवनक्रम में दो बार विकसित होते है

(a) 4

(b) 12

(c) 20

(4) 28

Ans- c 

11. The bone of which of the following organs in the human body is the longest?

 मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है –

(a) Spinal cord / मेरुदंड 

(b) Thigh / जांघ 

(c) Rib cage / पसली 

(d) Ankle-bone / टखना हड्डी  

Ans- b 

12. The basis of the classification of the element in the modern periodic table is : 

आधुनिक आवर्त सारणी में तत्व के वर्गीकरण का आधार है

(a) Atomic number / परमाणु संख्या

(b) Atomic mass / परमाणु द्रव्यमान 

(c) Atomic volume / परमाणु आयतन 

(d) Atomic density / परमाणु घनत्व 

Ans- a 

13. The main ore of the mercury is :

पारे का मुख्य अयस्क है

(a) Cinnebar / सिनेबार 

(b) Pyrite / पाइराइट 

(c) Bauxite / बाकसाइट 

(d) Pyrolusite / पाइरोल्यूसाइट

Ans- a 

14. The lightest element is :

सबसे हल्का तत्व है –

(a) Hydrogen / हाइड्रोजन

(b) Helium / हीलियम 

(c) Lithium / लिथियम 

(d) Sodium / सोडियम 

Ans- a 

15. The lightest metal is:

सबसे हल्की धातु है –

(a) Magnesium / मैग्नीशियम 

(b) Aluminium / एल्यूमिनियम 

(c) Platinum / प्लेटिनम 

(d) Lithium / लिथियम 

Ans- d 

Read more:

SSC GD Exam 2021: सामान्य विज्ञान के 15 महत्वपूर्ण सवाल, परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, अवश्य पढ़ें

SSC GD Exam 2021: कांस्टेबल जीडी परीक्षा पूछे सामान्य ज्ञान के सवाल

यहा हमने SSC GD परीक्षा के लिए General Science के संभावित सवाल (Science MCQ Test for SSC GD Exam 2022) शेअर किए है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button