UPSSSC PET Exam 2022: 37 लाख अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं परीक्षा केंद्र, भारी भीड़ से चरमराई आवागमन व्यवस्था…  परीक्षार्थी हो रहे परेशान

लखनऊ (UP): उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जा रही UP PET परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार व रविवार को आयोजित होने जा रही उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में से 37 लाख  से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगें, जिसके चलते स्टेशनों पर भारी भीड़ जुटी हुई है। आयोग द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र 300 से 400 किलोमीटर दूर दिए गए हैं जिस कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बस तथा ट्रेनों में भीड़ इतनी अधिक है कि कई परीक्षार्थियों की ट्रेनें छूट गई है।

Read More: UPSSSC PET 2022 Answer Key Released (Unofficial): पीईटी परीक्षा की आंसर की यहां से करें डाउनलोड चेक करें अपना स्कोर

प्रशासन के दावों की खुल रही है पोल 

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से यूपी पीईटी परीक्षार्थियों को बसों तथा ट्रेनों में आवागमन की फ्री सुविधा देने की घोषणा की गई थी लेकिन इस प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल पाने से छात्र काफी निराश और परेशान दिखाई दे रहे हैं। 

आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी के सचिव अश्विनी सक्सेना ने परिवहन निगम विभाग तथा भारतीय रेलवे को पत्र लिखकर आवागमन की उचित व्यवस्था करने के लिए अनुरोध किया था। सचिव ने कहा था कि छात्रों को जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बसों तथा ट्रेनों की व्यवस्था की जाए, हालांकि परीक्षा के दिन तक इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण रेलवे स्टेशनों तथा बस स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ जमा हो गई है।

 परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं अपनी परेशानी

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी शनिवार और रविवार को आयोजित हो रही यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं इस बीच अभ्यर्थियों को हो रही आवागमन की सुविधाओं के चलते वे अपनी परेशानी ट्विटर पर #UPPET पर ट्रेंड कर रहे हैं. जाने क्या कह रहे हैं परीक्षार्थी-


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त ग्रुप सी के पदों पर भर्ती पात्रता के लिए किया जा रहा है। यह परीक्षा शनिवार और रविवार को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 और दूसरी दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी। आयोग ने परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए 75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Leave a Comment