CTET Exam Analysis [23 Jan 2023] पहले शिफ्ट की परीक्षा में पूछे गये थे ये सवाल, परीक्षा के बाद क्या बोले परीक्षार्थी!

CTET Exam Analysis [23 Jan 2023]: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही CTET परीक्षा में शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले हज़ारो अभ्यर्थी शामिल हो रहे है।आज 23 जनवरी को पहले शिफ्ट की परीक्षा में पेपर 1 सफलता पूर्वक आयोजित क्या गया, अब जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ़्टो में होनी  है वे ये जानने को इक्षुक होंगें कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे है। तो इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों द्वारा शेयर किए गये स्मृति आधारित सवाल तथा परीक्षा का सटीक एनालिसिस शेयर कर रहे है।

कैसी रही आज की परीक्षा?

आज 23 जनवरी को पहले शिफ्ट की परीक्षा (पेपर 1) सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक आयोजित की गई परीक्षा दे कर एग्ज़ाम हाल से बाहर आये अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर मॉडरेट था लगभग सभी सवाल सिलेबस के अन्तर्गत ही पूछे गये थे। कुछ परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा में पेड़गोज़ी के सवाल थोड़े घुमा फिरा कर पूछे गये थे, जिन्हें हल करने में थोड़ा ज़्यादा समय लगा।

परीक्षा में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से हमेशा  की तरह जीन पियाजे, वाइगोत्सकी और कोहल वर्ग के सिद्धांत से सीधे-सीधे प्रश्न पूछे गए. जबकि नई शिक्षा नीति से पूछे गए प्रश्न को थोड़ा घुमा फिरा कर पूछा गया, वृद्धि और विकास से भी आज प्रश्न पूछे गए,  परीक्षार्थियों ने बताया कि सीडीपी से पूछे गए सभी सवाल काफी आसान थे, जिन्हें करने में कोई परेशानी नहीं हुई. जबकि पर्यावरण अध्ययन में सभी अभ्यर्थियों को काफी परेशान किया क्योंकि इस बार NCERT सेज्यादा सवालों को शामिल नहीं किया गया है परीक्षा में कुछ अलग ही लेवल के प्रश्न पूछे जा रहे हैं हालांकि कुछ प्रश्न आसान लेबल के भी थे इसके अलावा बात की जाए लैंग्वेज सेक्शन की तो यहां पेडगॉजी से पूछे गए सवाल काफी टाइम कंजूमिंग थे, जिन्हें हल करने में बेहद समय लग रहा था. ऐसे में सलाह दी जाती है, कि पेडागोजी से पूछे जाने वाले सभी सवालों का अभ्यास बेहतर तरीके से करें.

CTET Paper Analysis 23 Jan 2023 (Paper-1) Difficulty Level & Good Attempt 

SubjectsTotal QuestionsGood AttemptsDifficulty Level
Child Development & Pedagogy3023-25Easy
Language-I3027-28Easy
Language-II3027-28Easy
Mathematics3020-22Moderate
Environment Studies3020-22Moderate
Total150111-113Easy to Moderate

Today’s CTET Exam Asked Questions| Memory-Based Questions Sheared by Candidates

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र — CDP

  • सीडीपी में आज वाइगोत्सकी के कल्चरल Tool से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया
  • जीन पियाजे के सिद्धांत से तीन से चार प्रश्न आज  के एग्जाम में थे
  • कोहलवर्ग के सिद्धांत से टिट फॉर टैट को लेकर प्रश्न पूछा गया
  • नई शिक्षा नीति  2020 से घुमा फिरा कर प्रश्न पूछा गया
  • वृद्धि और विकास से एक सवाल पूछा गया
  • एक प्रश्न अनुवांशिकता और वातावरण से भी था
  • एक सवाल स्टीफन क्रेशन से भी पूछा गया

पर्यावरण अध्ययन— EVS

  • पर्यावरण अध्ययन में गुजरात की रंगोली में कौन सा डिजाइन बनाया जाता है यह प्रश्न पूछा गया
  • ठंडा रेगिस्तान किसे कहते हैं
  • मध्य प्रदेश की राजधानी के सापेक्ष राजस्थान और झारखंड की स्थिति क्या होगी
  • बछेंद्री पाल कब माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी थी
  •  माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है
  • गोलकुंडा किला से भी एक प्रश्न पूछा गया
  • एक प्रश्न भोजन से संबंधित था
  • कर्नाटका और केरला कौन सी कोस्ट में है
  • पेडगॉजी में नई शिक्षा नीति 2020 से प्रश्न पूछा गया
  • एक प्रश्न संगीत से भी पूछा गया

गणित — Maths

  • गणित में पैटर्न पर आधारित एक प्रश्न पूछा गया
  • दशमलव संख्याओं के योग से भी प्रश्न आज पूछे गए
  • एसेंडिंग ऑर्डर डिसेंडिंग ऑर्डर से भी प्रश्न था
  • लाइन सिमेट्री से भी प्रश्न पूछा गया
  • 1000 के अभाज्य गुणनखंड बताइए
  • एक प्रश्न समय से पूछा गया की बताइए 9:10 से 4 घंटा 20 मिनट पहले कौन सा समय था
  • पेडागोजी में स्थानीय मान  और ncf-2005 से घुमा फिरा कर प्रश्न पूछे गए

हिंदी—Hindi

  • हिंदी में गद्यांश पूछा गया जो कि तमिलनाडु स्थापत्य कला पर आधारित था
  • कविता धुंध/कोहरा और प्रकृति से पूछी गई
  • गद्यांश के अंतर्गत व्याकरण से अलंकार और अत्यंत का संधि विच्छेद पूछा गया
  • हिंदी पेडागोजी में ncf-2005 से एक प्रश्न पूछा गया
  • बहुभाषिकता और आकलन से भी दो से तीन प्रश्न पेडगॉजी में पूछे गए

Read More:

CTET 2022-23: बदल रहा है पर्यावरण से पूछे जाने वाले सवालों का लेबल, अब पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे प्रश्न

CTET 2023 EVS PEDAGOGY: शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, पर्यावरण पेडगॉजी से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment