HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन पोर्टल खुला, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए घोषणा की थी जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन आयोग द्वारा अगस्त में जारी किया गया था। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक की गई थी।

वह उम्मीदवार जो कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी कारण से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खोलने के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर 2024 से शुरू की जाएगी उम्मीदवार 12 नवंबर 2024 तक या उससे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। 

HPSC Assistant Professor 2024 Vacancy Detail:

Sr. No.SubjectGeneralSCBCABCBEWSTotal
1Botany5019146998
2Chemistry791513511123
3Commerce941723712153
4Computer Science26782447
5Defense Studies12441223
6Economics17796443
7English312120853660613
8Environmental Science610007
9Fine Arts212117
10Geography1814849830316
11Hindi672527713139
12History641922711123
13Home Science14542328
14Mass Communication232018
15Mathematics8137211014163
16Music (Instrumental)411208
17Music (Vocal)211116
18Philosophy002103
19Physical Education622518813126
20Physics4818175896
21Political Science4015145781
22Psychology4416125885
23Punjabi11524224
24Sanskrit8210112
25Tourism001011
26Zoology4718107991
Total12734293611372242424

HPSC Assistant Professor 2024 Important Date:

EventDate
Notification DateAugust 7, 2024
Application StartAugust 7, 2024
Last Date to ApplySeptember 2, 2024
Last Date for Fee PaymentSeptember 2, 2024

Re-Open Application Phase

EventDate
Application StartNovember 6, 2024
Last Date to ApplyNovember 12, 2024

HPSC Assistant Professor 2024 Eligibility Criteria:

Education Qualification: 

ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में काम से कम  55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए इसके साथ ही शैक्षणिक रिकार्ड या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होना चाहिए। 

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ललित कला में काम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या 7 बिंदु पैमाने पर बी ग्रेड के समकक्ष ग्रेड होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होना चाहिए। 

उम्मीदवार के पास संचार/मास, कम्युनिकेशन/पत्रकारिता में किसी भारतीय या विदेशी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ योग्य मास्टर डिग्री होना चाहिए।

इसके साथ ही मैट्रिक स्तर पर या उच्च शिक्षा में हिंदी संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार UGC NET/CSIR/SLET/SET उत्तीर्ण होना चाहिए या पीएचडी डिग्री होना चाहिए। 

Age Limit: 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष होना चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

HPSC Assistant Professor 2024 Application Fee:

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं।  

General (Male) / Other State (Male) : Rs. 1000/-

General (Female) / Other State (Female) : Rs. 250/-

SC / BCA / BCB / ESM / EWS : Rs. 250/-

PH (हरियाणा डोमिसाइल) : Rs. 00/-

How To Apply: 

एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं। 

1. उम्मीदवार पहलेएचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  

2. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। 

3. फिर “न्यू रजिस्ट्रेशन” पर जाएं और नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर सभी जानकारी भरें।

4. सफलतापूर्वक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा।

5. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और उस पद का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।

6. अपनी शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।

7. परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं)।

8. सभी जानकारी की जांच करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें। 

Important Link:

Official Website

Download Notification

Leave a Comment