(List) Father of All Subject In Hindi /English | सभी विषयों के जनक

आज की इस पोस्ट में हम सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक (Father of All Subject In Hindi) विषयों के जनक की सूची आप सभी के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। जिन्होंने भी अपने क्षेत्र में कोई नया आविष्कार अथवा खोज की थी, उनके इस योगदान के लिए आज भी जिन्हें जाना जाता है। वह उस कार्य क्षेत्र का पिता या जनक माने जाते है।  जैसे की जीव विज्ञान के जनक अरस्तु को माना जाता है संस्कृत के जनक पाणिनी को माना जाता है उसी प्रकार अन्य सभी विषयों के भी अलग-अलग जनक हैं। इन सभी की सूची नीचे आपको दी गई है, इससे संबंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सभी विषयों के जनक की सूची तैयार की है आशा है यह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। 

Father of all subject list in Hindi (सभी विषयों के जनक)

Subject (विषय)

Father (जनक)

इतिहास (History) हेरोडोटस (Herodotus)
अर्थशास्त्र (Economics) एडम स्मिथ (Adam Smith)
नागरिक शास्त्र (Civics) बेंजामिन फ्रैंक्लिन (Benjamin Franklin)
भूगोल (Geography) इरैटोस्थेनिज (Eratosthenes)
जीव विज्ञान (Biology) अरस्तु (Aristotle)
आधुनिक रसायन (Modern Chemistry)  लवोजियर (Antoine Lavoisier)
भौतिकी (Physics) अल्बर्ट आइंस्टीन(Albert Einstein)
जंतु विज्ञान (Zoology) अरस्तु (Aristotle)
कंप्यूटर (Computer)चार्ल्स बैबेज(Charles Babbage)
वनस्पति विज्ञान (Botany)थिओफास्टर (Theophrastus)
हिंदी साहित्य (Hindi Literature) भारतेंदु हरिश्चंद्र (Bhartendu Harischandra)
इंग्लिश (English)ज्यॉफ्री चौसर(Geoffrey Chaucer)
संस्कृत (Sanskrit) पाणिनि (panini)
गणित (Maths) आर्कमिडीज (Archimedes)
ज्यामिति (Geometry) यूक्लिड (Euclid)
क्षेत्रमिति (Mensuration) लियोनार्ड डिग्स (Leonard Digges)
बीजगणित (Algebra) मुहम्द इज़्म मुस्सल ख्वारिज़्मी (Muhammad izm mussel Khwarizmi) 
प्रायिकता (Probability) ग्रलेमो कार्डेनो (Girolamo Cardano) 
सांख्यिकी (Statistics) रोनाल्डो फिसर (Sir Ronald Fisher)
त्रिकोणमिति (Trigonometry) हिप्परकुस (Hipporchus)
इंग्लिश ग्रामर (English Grammar) लिंडले मुर्रे (Lindley Murray)
इंटरनेट (Internet) रोबर्ट इलियट कान, विंटन सर्फ (Robert Elliot Kahn, Winton surf) 

Father of All GK Questions With Answers

Q: Who is the father of Biology?

Ans: Aristotle

Q: Who is the father of economics ?

Ans: Adam Smith

Q: Who is the father of Modern Genetics?

Ans: TH Morgan

Q: Who is the father of Virology?

Ans: WM Stanley

Q: Who is the father of organic chemistry?

Ans: Friedrich Wöhler

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

1 thought on “(List) Father of All Subject In Hindi /English | सभी विषयों के जनक”

Leave a Comment