REET

REET 2022: अब्राहम मैस्लो के अभिप्रेरणा सिद्धांत से REET परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Abraham Maslow Motivation Theory MCQ for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) का आयोजन 23 & 24 जुलाई को किया जाना है परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष है इसलिए अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से 2 shift में आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होंगे यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

यहां हम शिक्षा मनोविज्ञान के एक बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक अभिप्रेरणा के सिद्धांत पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं जिनसे आपको परीक्षा में प्रश्न देखने को मिल सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.

अभिप्रेरणा के सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े—Abraham Maslow Motivation Theory MCQ for REET Exam 2022 level 1 and 2

प्र1) अभिप्रेरणा का अनुचित विधि है ?

1) दण्ड

2) प्रशंसा एवं दोषारोपण

3) प्रगति की जानकारी

4) प्रतिस्पर्धा

Ans- 1

प्र2 भूख, प्रयास, सुरक्षा और आवश्यकता सभी  …………. प्रेरक हैं ?

1) कुत्रिम

2) अर्जित

3) सामाजिक 

4) प्राकृतिक या स्वाभाविक

Ans- 4

प्र3) प्रेरणा आमतौर पर ………. के बाद होनी  चाहिए ?

1) परितोषिक

2) प्रोत्साहन 

3) नतीजे की जानकारी

4) दंड

Ans- 3

प्र4) अपनी कक्षा में अच्छे छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आप क्या करेंगे ?

1) उसकी प्रशंसा करेंगे 

2) उनसे दोस्ताना व्यवहार करेंगे 

3) उन्हें उत्तरदायित्व वाले कार्य सौंपेंगे

4) यह सभी

Ans- 4

प्र5) आवश्यकता के अनुक्रम का ‘मास्लो’ का सिद्धांत ………. से संबंधित है ?

1) कार्य-निष्पादन

2) ज्ञान

3) अभिवृत्ति 

4) अभिप्रेरणा

Ans- 4

प्र6 ) निम्न में से कौन-सा उत्तम प्रेरक कौशल का उदाहरण है ?

1) आरोहण करना

2) उछलना 

3) दौड़ना

4) लिखना

Ans- 4

प्र7) अन्तर्भूत प्रेरित बच्चों का निम्न में से कौन-सा विशेषता लक्षण नहीं है ?

1) वह हमेशा सफल होते हैं

2) अपना काम करने में खुशी पाते हैं। 

3) काम करते वक्त वे उच्च स्तर की उर्जा प्रदर्शित करते हैं

4) चुनौती भरे काम उन्हें आते हैं

Ans- 1

प्र8) “आंतरिक प्रेरणा का सिद्धांत” इन्होंने विकसित किया ?

1) हॉलो ( 1950 ) 

2) सिगमण्ड फ्रायड ( 1902 )

3) मार्क एंड इर्विन ( 1970 ) 

4) डॉलर्ड ( 1939 )

Ans- 2

प्र9) कौन-सा सिद्धांत कहता है कि “अतिउत्तम अधिगम वही होता है जब शिक्षक सफलता से विद्यार्थियों में दिलचस्पी जगाता है” ?

1) प्रेरणा का सिद्धांत 

2) उत्तेजना का सिद्धांत

3) लक्ष्य स्थापित का सिद्धांत 

4) सहचार्य का सिद्धांत

Ans- 1

प्र10) प्रेरणा ही मूल्यांकन का …….. उद्देश्य है ?

1) मूल्यांकन 

2) प्राथमिक 

3) एच्छिक

4) वैयक्तिक

Ans- 4

प्र11) एक विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के कठिन परिश्रम करता है ताकि वह प्रवेश परीक्षा में हो सके यह विद्यार्थी ……….. रूप से अभिप्रेरित है

1) वैयक्तिक 

2) अनुभाविक

3) आंतरिक

4) बाह्य

Ans- 3

प्र12) अभिप्रेरणा के सिद्धांत के अनुसार, शिक्षक………. द्वारा सीखने को संवर्धित कर सकता है ?

1) विद्यार्थियों से वास्तविक अपेक्षाएँ रखने 

2) अपेक्षाओं को एक रूप स्थिर रखने

3) विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार की अपेक्षा ना रखने

4) विद्यार्थियों से बहुत उच्च अपेक्षा रखने

 Ans- 1

प्र13 ) एक महिला ने भोजन प्राप्त करने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया इस खबर को …….. के आधार पर अच्छी तरह से समझा जा सकता है ? 

1) मनोसामाजिक सिद्धांत 

2) पुनर्बलित आकस्मिक्ताओं का सिद्धांत

3) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत

4) पदानुक्रमिक आवश्यकताओं का सिद्धांत

Ans- 4

प्र14) निम्न में से कौन-सा तरीका प्रत्येक समायोजन का है ?

1) प्रक्षेपण

2) दमन

3 ) प्रतिगमन

4) लक्ष्यों का प्रतिस्थापन

Ans- 1

15) आंतरिक रूप से अभिप्रेत विद्यार्थी ?

1) का बाह्य रूप से अभिप्रेत विद्यार्थी को तुलना में अभिप्रेरणा-स्तर कम होता है 

2) के लिए औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है

3) के लिए पुरस्कार की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है 

4) के लिए बाह्य पुरस्कार उसके अभिप्रेरणा को बनाए रखने के लिए प्राप्त नहीं है

Ans- 4

Read more:

REET 2022: व्यक्तित्व के इस टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाते हैं कई सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

REET 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं कोलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत से जुड़े कई सवाल, यहां पढ़ें  संभावित प्रश्न

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘अब्राहम मैस्लो के अभिप्रेरणा के सिद्धांत से’ (Abraham Maslow Motivation Theory MCQ for REET) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button