AGNEEPATH: योजना के तहत पहली बार नेवी में होगी वुमन सैलर्स की नियुक्ति, लगभग 2 लाख अभ्यर्थी कर चुके हैं वायुसेना के लिए आवेदन 

AGNEEPATH Recruitment 2022: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा घोषित ‘अग्निपथ’ योजना के तहत तीनों सेनाओं में ‘अग्निवीरों’ की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। इसके अतिरिक्त जलसेना व थलसेना में भी अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जल्द ही प्रारम्भ की जाएगी।  

वायु सेना में अग्निवीर नियुक्ति के लिए लगभग 2 लाख अभ्यर्थी कर चुके हैं आवेदन 

आपको बता दें, कि वायुसेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2022 से प्रारम्भ हो चुकी है, जिसमें आवेदन के लिए अंतिम तिथि 5 जुलाई 2022 है। वायुसेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए अब तक तकरीबन 1,83,634 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More: AGNIVEER Recruitment 2022: वायुसेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने क्या है परीक्षा का सिलेबस 

इंडियन नेवी में पहली बार होगी वुमन सैलर्स की नियुक्ति

वायुसेना के बाद अब जल्द ही जलसेना द्वारा भी नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। भारतीय जलसेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए पंजीयन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जलसेना द्वारा अग्निवीर नियुक्ति के संबंध में आधिकारिक नोटिफ़िकेशन 9 जुलाई 2022 को जारी किया जाएगा। 

आपको बता दें, कि इस वर्ष पहली बार भारतीय जलसेना में महिला नाविकों (वुमन सैलर्स) की नियुक्ति की जाएगी, यह नियुक्ति अग्निपथ योजना के अंतर्गत कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जलसेना के अग्निवीर एसएसआर व अग्निवीर एमआर पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया होगी। अग्निवीर एमआर के अभ्यर्थियों को शेफ़, स्टेवर्ड्स व हायजीनिस्ट के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। 

इंडियन आर्मी नें जारी किया अग्निवीर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन 

भारतीय थलसेना द्वारा भी अग्निवीर नियुक्ति के लिए शैड्यूल जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार थलसेना में अग्निवीर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जुलाई 2022 में चलाई जाएगी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत भारतीय थलसेना के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समेन (10वीं) व अग्निवीर ट्रेड्समेन (8वीं) आदि पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। 

ये भी पढ़ें-

AGNEEPATH Scheme: अग्नीवीरों को दी जाएगी पुलिस व अन्य संबंधी सेवाओं में प्राथमिकता, जानें किन राज्यों ने दिया है समर्थन 

Leave a Comment