AGNEEPATH Scheme: अग्नीवीरों को दी जाएगी पुलिस व अन्य संबंधी सेवाओं में प्राथमिकता, जानें किन राज्यों ने दिया है समर्थन 

Agneepath Recruitment Scheme: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जारी अग्निपथ योजना पर देशभर में लोगों और राज्य सरकारों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली हैं। जहां एक तरफ कई राज्य सरकारों नें इस योजना को अपना समर्थन दिया है, वहीं दूसरी ओर योजना के प्रति हजारों आर्मी अस्पिरेंट्स का आक्रोश देखने को मिला। कई राज्यों में अभ्यर्थियों द्वारा ट्रेन पर पथराव करने, रास्ता रोकने और आग लगाने के मामले भी सामने आए हैं। 

ये भी पढ़ें- Aginipath Scheme Get complete Details here

इन राज्यों ने दिया है समर्थन  

योजना जारी होने के बाद कई राज्य सरकारों नें इस योजना को अपना समर्थन दिया है। साथ ही उन्होनें राज्य स्तरीय पुलिस नियुक्ति में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की बात भी कही। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश राज्यों कि सरकार नें योजना का समर्थन करते हुए युवाओं को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया। 

मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर किए ट्वीट के जरिये युवाओं को संबोधित करते हुए कहा “मैं युवाओं को आह्वान करता हूँ, कि वे इस सेवा में नियुक्ति के लिए अवश्य आगे आएँ, परीक्षा देकर सफल होवें। मध्य प्रदेश सरकार 4 साल बाद अग्निवीरों को मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी। “

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें भी युवाओं को संबोधित कर ट्वीट किया। उन्होनें ट्वीट में लिखा कि “माँ भारती की सेवा के उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस व संबंधी अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देगी।” 

यहाँ प्रोटेस्टर कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन 

agnipath scheme protest Image source: prabhat khabar

योजना को जहां राज्य सरकारों का समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर लंबे समय से आर्मी कि तैयारी कर रहे अस्पिरेंट्स का नए नियमों के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिला। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं बिहार में गुस्साए अस्पिरेंट्स द्वारा योजना के लिए विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ उपद्रव भी किया गया। बिहार में प्रोटेस्टर्स की भीड़ नें टायर जलाकर रोड और रेल मार्गों को अवरुद्ध कर दिया तथान लोगो की दूसरी भीड़ नें बिहार के बक्सर जिले के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस को 30 मिनट तक रोके रखा।

ये भी पढ़ें-

अग्नि पथ योजना 2022: रक्षामंत्री नें जारी की नयी योजना, युवाओं को 4 वर्षों के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका

Leave a Comment