अग्नि पथ योजना 2022: रक्षामंत्री नें जारी की नयी योजना, युवाओं को 4 वर्षों के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका

Spread the love

Aginipath Scheme complete Details: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नें सेना में नियुक्ति के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक नयी योजना घोषित की है। घोषित की गयी इस योजना को “अग्निपथ” नाम दिया गया है। साथ ही माननीय रक्षामंत्री नें बताया, इस योजना के तहत भर्ती होने वाले वीर जवानों को “अग्निवीर” कहकर संबोधित किया जाएगा। आपको बता दें, कि इस योजना का आरंभ सेना की औसत आयु कम करने के लिए किया गया है। 

जानें क्या है अग्निपथ भर्ती योजना 

अग्निपथ योजना ऐसे युवाओं को देश सेवा के अवसर प्रदान करेगी, जो केवल कुछ समय के लिए सेना में अपना योगदान देना चाहते हैं। इस योजना के तहत तीनों सेनाओं (जल,थल एवं वायु) में 04 वर्षों के लिए युवाओं की नियुक्ति शॉर्ट टर्म सर्विस के लिए की जाएगी। 04 वर्षों के पश्चात इस योजना के तहत नियुक्त हुए सैनिकों में से 75% सैनिकों को सेवा से निवृत कर दिया जाएगा, तथा अन्य 25% सैनिकों को आगे सेना में सेवा के लिए अवसर प्रदान किए जाएँगे। 

इस योजना में उम्मीदवार किसी भी रेजिमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे, साथ ही किसी भी रेजिमेंट में जाति, धर्म अथवा क्षेत्र के आधार पर नियुक्ति नहीं की जाएगी। यह योजना रक्षा बलों के व्य्य में कमी और सेना की औसत आयु में कमी की दिशा में एक प्रयास के तौर पर शुरू की गयी है। इस योजना के तहत बनाए गए नए नियमों के अनुरूप सैनिकों को तत्कालीन वेतन की अपेक्षा अधिक वेतन दिया जाएगा। 

क्या होंगे योजना के नए नियम  

1. वेतन तत्कालीन वेतन से अधिक होगा (लगभग 30,000)। 

2. नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। 

3. योजना में पेंशन नहीं दी जाएगी, केवल एकमुश्त धनराशि का प्रवधान होगा। 

4. सैनिकों की नियुक्ति केवल 04 वर्षों के लिए की जाएगी, 04 वर्षों पश्चात अधिकतम सैनिकों को सेवा से निर्मुक्त कर दिया जाएगा। 

5. 10 सप्ताह से लेकर 6 माह तक ट्रेनिंग का प्रावधान होगा। 

क्या है आवेदन के लिए आयु सीमा एवं अग्निवीरों को दिया जाएगा कितना वेतन 

अग्निपथ योजना के तहत आवेदन के लिए न्यूनतम आयुसीमा 17.5 वर्ष है, तथा केवल 21 वर्ष आयु तक के युवा ही नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। सैनिकों को पहले वर्ष 4.76 लाख का वार्षिक पैकेज मिलेगा, जो चौथे वर्ष तक बढ़ कर 6.92 लाख तक पाहुच जाएगा। सैनिकों को 11.7 लाख रुपये सेवा निधि के रूप में दिये जाएंगे। आपको बता दें, कि इस राशि पर किसी भी प्रकार का कोई कर नहीं लगेगा। इसके अतिरिक्त सैनिकों को 48 लाख रुपय का जीवन बीमा कवर भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

UP TGT PGT Recruitment 2022: यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी, जानें किस विषय में हैं कितनी वेकेंसी


Spread the love

3 thoughts on “अग्नि पथ योजना 2022: रक्षामंत्री नें जारी की नयी योजना, युवाओं को 4 वर्षों के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका”

Leave a Comment