Site icon ExamBaaz

Career Options After B.A : क्या अपने भी किया है बीए? नहीं पता किन क्षेत्रों में बना सकते हैं नाम? अभी जानें ये बेस्ट करियर ऑप्शन

image credit- freepik

Spread the love

Career Options After B.A: लाखों अभ्यर्थी कक्षा 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स यानि बीए करते हैं। बीए सभी संकाय (Stream) के अभ्यर्थियों के मध्य एक बहुत प्रचलित ऑप्शन है, चूंकि यह कोर्स हर संकाय के अभ्यर्थी कर सकते हैं। किन्तु बीए करने के बाद अभ्यर्थी इस परेशानी में पड़ जाते हैं, कि आगे क्या किया जाए जो उनके भविष्य के लिए लाभदायी हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ करियर ऑप्शन के बारे में बताएँगे, जो आप बीए के बाद कर सकते हैं।

अक्सर ही अभ्यर्थी बीए करने के बाद सोचते हैं, कि उनके पास कुछ गिने चुने करियर ऑप्शन ही हैं। ऐसे में किसी के पूछने पर वे केवल वही 1-2 ऑप्शन अन्य को भी प्रस्तावित कर पाते हैं। इस लिए हम इस लेख में B.A के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन तथा ऐसे कोर्स के बारे में बताएँगे, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगें। पूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिए।

बी.ए. करने के बाद क्या कर सकते हैं अभ्यर्थी?

स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी अक्सर ही आगे की प्लानिंग को लेकर उलझन में रहते हैं, कि आगे उन्हें कोई अन्य डिग्री/डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए अथवा अपनी फील्ड से संबन्धित क्षेत्र में रोजगार की खोज करनी चाहिए। चूंकि बीए भी एक स्नातक डिग्री है, अतः हम आज इस लेख के माध्यम से आपको दोनों ही ऑप्शन के बारे में बताएँगे, कि अभ्यर्थी बीए के बाद किन कौर्सेज़ में दाखिला ले सकते हैं तथा किन रोजगार अवसर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Career Options After B.Ed : क्या आप ने भी किया है बी.एड.? आज ही जान लें बी.एड. के बाद के ये बेस्ट करियर ऑप्शन

आइए पहले जान लेते हैं, कि अभ्यर्थी बी.एड. के बाद किन-किन कौर्सेज़ में अप्लाई कर सकते हैं-

यह कुछ ऐसे कोर्स थे, जिनमें अभ्यर्थी बीए के बाद दाखिला ले सकते हैं। आइए अब जानते हैं ऐसे कुछ ऑप्शन के बारे में, अभ्यर्थी को अच्छे रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं-

इन परीक्षाओं के अतिरिक्त अभ्यर्थी उन सभी नियुक्ति परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं, जिसमें आवेदन के लिए निर्धारित अर्हक शैक्षणिक योग्यता स्नातक हो।

ये भी पढ़ें-

CTET Exam 2022: क्या बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र दे सकते है सीटेट परीक्षा? जानें आवेदन के लिए निर्धारित नए पात्रता मानदंड 

UP SUPER TET भर्ती 2022: क्या बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन? यहाँ जानें विस्तृत जानकारी 


Spread the love
Exit mobile version