CTET Exam 2022: क्या बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र दे सकते है सीटेट परीक्षा? जानें आवेदन के लिए निर्धारित नए पात्रता मानदंड 

Spread the love

CTET Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा हर साल केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित की जाती है, एक स्कूल शिक्षक को करियर विकल्प चुनने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते है। इस साल यह परीक्षा दिसम्बर माह में आयोजित की जानी है तथा परीक्षा का विस्तृत नोटिफ़िकेशन भी संभवतः सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। 

बता दें, इस वर्ष इस परीक्षा के पात्रता मानदंडों में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं। पात्रता मानदंडों में हुए परिवर्तन के कारण कई बी.एड. अभ्यर्थी इस बात को लेकर चिंतित हैं, कि वे परीक्षा के लिए मान्य माने जाएंगे या नहीं। संबन्धित की पूर्ण जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

ये भी पढ़ें- Career Options After B.Ed : क्या आप ने भी किया है बी.एड.? आज ही जान लें बी.एड. के बाद के ये बेस्ट करियर ऑप्शन

क्या बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्र होंगे परीक्षा के लिए पात्र? (CTET Eligibility Criteria for B.ed Student)

हाल ही में NCTE (National Council for Teacher Education) द्वारा टीईटी परीक्षा के पात्रता मापदंडो में कुछ बदलाव किए है ये परिवर्तन अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित हैं। जैसा कि आप जानते है, पहले सीटीईटी परीक्षा के लिए केवल वे अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते थे जिन्होंने अपना टीचर ट्रेनिंग कोर्स (B.ED, D.EL.ED, BTC, JBT आदि ) पूरा कर लिया हो। अथवा जिनके पास बी.एड. की डिग्री हो। हालाँकि, अब इस नियम को परिवर्तित कर दिया गया है।

बता दें, परिवर्तित किए गए नियमों के अनुसार अब बी.एड. अथवा अन्य टीचर ट्रेनिंग कोर्स में अपीयरिंग अभ्यर्थी CTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंनें इसी वर्ष बी.एड. अथवा अन्य किसी भी TTC कोर्स में प्रवेश लिया है। अतः अब बी.एड. प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी भी सीटेट की दोनों लेवल (लेवल I व लेवल II) की परीक्षाओं के लिए योग्य मानें जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि यदि भविष्य में वे बी.एड. की डिग्री परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं, तो उन अभ्यर्थियों की सीटेट मान्यता को भी खारिज कर दिया जाएगा।NCTE द्वारा जारी नए पात्रता नियम से सम्बंधित अधिकारिक नोटिस आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Check- Official Notice Release by NCTE Regarding eligibility for appearing in CTET

सीटेट परीक्षा से संबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए बोर्ड द्वारा आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। उससे पूर्व यदि इस परीक्षा से संबन्धित कोई नयी अपडेट मिलती है, तो हम संबन्धित सूचना आप सभी अभ्यर्थियों के साथ साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधी अन्य जानकारी के लिए सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।

Read More:

UP SUPER TET भर्ती 2022: क्या बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन? यहाँ जानें विस्तृत जानकारी 

Army School TGT, PGT, PRT शिक्षक भर्ती 2022: आर्मी स्कूल में शिक्षक बनने का शानदार मौक़ा, बिना CTET वाले भी कर सकते है आवेदन


Spread the love

Leave a Comment