Career Options After LL.B in 2023: बैचलर ऑफ लॉ यानि एलएलबी, विधि (लॉ) पसंद छात्रों द्वारा सबसे ज्यादा चुना जाने वाला कोर्स है। एलएलबी करने के बाद कई अभ्यर्थी इसलिए उलझन में रहते हैं, चूँकि उन्हें इसके बाद के करियर ऑप्शन के विषय में जानकारी नहीं होती। अभ्यर्थियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आज आपको ऐसे कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में बताएँगे, जो आप एलएलबी के बाद चुन सकते हैं।
बता दें, प्रतिवर्ष कई विधि (law) पसंद अभ्यर्थी एलएलबी के तीन वर्षीय अथवा पाँच वर्षीय डिग्री कोर्स में प्रवेश लेते हैं, लेकिन ये नहीं जानते कि इसके बाद वे किस क्षेत्र में व किस प्रकार आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप भी ये नहीं जानते कि एलएलबी के बाद आप किन क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।
Read More: Career Opportunities After B.Ed in 2023: B.ED के बाद जाने क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन?
Career Option After LL.B in 2023: एलएलबी के बाद के सबसे बेहतर करियर ऑप्शन
हमने यहाँ एलएलबी के बाद के करियर ऑप्शन (Career Options After LL.B) को दो भिन्न भागों में विभाजित किया है। पहले भाग में हमने कुछ स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स तथा स्नातक स्तरीय परीक्षाओं के विषय में बताया है, तथा दूसरे भाग में लॉ फील्ड से संबन्धित विशिष्ट परीक्षाओं की जानकारी दी है।
LLB के बाद सामान्य करियर अवसर–
1. LL.M- चूँकि एलएलबी एक स्नातक डिग्री कोर्स है, अतः जाहिर है अभ्यर्थी एलएलबी के बाद इसके बाद स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स यानि मास्टर ऑफ लॉ (LLM) में प्रवेश ले सकते हैं। अभ्यर्थी एलएलएम में अपनी रुचि के अनुरूप किसी एक विशिष्ट लॉ फील्ड को चुन कर उसे विस्तृत रूप से पढ़ सकते हैं।
2. Other Master Degree (MBA/MA)- एलएलएम के अतिरिक्त अभ्यर्थी कुछ अन्य स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं। व्यवसाय में रुचि रखने वाले अभ्यर्थी एलएलबी के बाद मास्टर ऑफ बिज़नस एड्मिनिसट्रेशन (MBA) कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) डिग्री कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं, जिसमें अभ्यर्थी अपनी रुचि अनुरूप किसी एक विषय को चुन सकते हैं।
3. Graduate Level Exams- बैचलर ऑफ लॉ यानि एलएलबी एक स्नातक डिग्री कोर्स है, अतः अभ्यर्थी एलएलबी के बाद सभी स्नातक स्तरीय परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश में कई स्नातक स्तर की परीक्षाएँ आयोजित कराई जाती है, जिनमें से कुछ मुख्य परीक्षाएँ निम्न हैं-
- UPSC
- SSC CGL
- IBPS PO/Clerk
- All State PSC
- All State PCS
बता दें, इन सभी परीक्षाओं में आवेदन के लिए न्यूनतम अर्हक शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।
लॉ फील्ड से संबन्धित विशिष्ट करियर अवसर–
1. IBPS SO (Law Officer)- एलएलबी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आईबीपीएस द्वारा आयोजित IBPS SO परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिये अभ्यर्थी को आईबीपीएस से सम्बद्ध बैंक में लॉ ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दी जाती है। इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अनिवार्य पात्रता मानदंड निम्नलिखित है-
- आयुसीमा- अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष हो।
- शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी बैचलर ऑफ लॉ यानि एलएलबी उत्तीर्ण हो।
- अन्य अर्हक पात्रता- अभ्यर्थी बार काउंसिल ऑफ इंडिया यानि BCI में एक अधिवक्ता के रूप में नामांकित हो।
2. RBI Grade ‘B’ (Legal Officer)- अभ्यर्थी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई द्वारा आयोजित आरबीआई ग्रेड ‘बी’ परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी को आरबीआई सम्बद्ध बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालयों में लीगल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाता है। आवेदन के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड का विवरण नीचे दिया गया है-
- आयुसीमा- अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 32 वर्ष हो।
- शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी बैचलर ऑफ लॉ यानि एलएलबी न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण हो।
- अन्य अर्हक पात्रता- अभ्यर्थी के पास लॉ ऑफिसर अथवा एडवोकेट होने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव हो।
3. Judge Advocate General (JAG)- यदि अभ्यर्थी राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने के इच्छुक हैं, तो वे एलएलबी के बाद जज इंडियन आर्मी में एडवोकेट जनरल यानि JAG पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके जरिये अभ्यर्थी को इंडियन आर्मी में कार्य करने का अवसर मिलता है। जज एडवोकेट जनरल सैन्य कर्मियों को उनके दिन-प्रतिदिन के मामलों में सलाह देने का कार्य करते हैं। पद पर आवेदन के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड निम्न हैं-
- आयुसीमा- अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष हो।
- शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी बैचलर ऑफ लॉ यानि एलएलबी न्यूनतम 55% अंक के साथ उत्तीर्ण हो।
- अन्य अर्हक पात्रता- अभ्यर्थी बार काउंसिल ऑफ इंडिया यानि BCI में एक अधिवक्ता के रूप में नामांकित हो।
4. Assistant District Prosecution Officer- यदि विधि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (सरकारी वकील) बनने की अभिलाषा रखते हैं, तो अभ्यर्थी एलएलबी के बाद संबन्धित के लिए आयोजित नियुक्ति परीक्षा में भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें, यह परीक्षा सभी राज्यों में पृथक रूप से आयोजित कराई जाती है, उदाहरणार्थ ADPO तथा APPO परीक्षा आदि। ये ADPO/APPO मैजिस्ट्रेट के कोर्ट में अभियोजन को संचालित करने का कार्य करते हैं।
आपको बता दें, इस परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का एलएलबी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त सभी राज्यों द्वारा भिन्न-भिन्न आयुसीमा तथा अर्हक पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसकी जानकारी अभ्यर्थी संबन्धित की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
5. Exam for Judicial Service- न्यायाधीश लॉ अभ्यर्थियों के मध्य सबसे अधिक लोकप्रिय पद है। अधिकतर अभ्यर्थी एलएलबी कोर्स को इसी पद के लिए चुनते हैं। न्यायाधीश बनने के लिए सभी राज्यों में भिन्न-भिन्न नियुक्ति परीक्षाएँ आयोजित कराई जाती हैं, जिनके माध्यम से अभ्यर्थियों को सिविल जज के पद पर नियुक्त किया जाता है। इस परीक्षा के लिए एलएलबी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
बता दें, यदि एलएलबी उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 7 वर्ष का अधिवक्ता होने का अनुभव भी है, तो अभ्यर्थी अडिश्नल डिस्ट्रिक्ट जज के पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इन दोनों पदों पर आवेदन के लिए सभी राज्यों द्वारा भिन्न-भिन्न अर्हक पात्रता मानदंड निर्धारित हैं, जिसकी जानकारी अभ्यर्थी संबन्धित की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएँ साथ ही LL.B Career Options से सम्बंधित अपने सवाल नीचे जरूर शेअर करें।
Frequently Asked Questions (FAQs) on Career Options after LL.B
To become a practising lawyer, you must enrol with the Bar Council of the country where you intend to practice law. After enrollment, you can join a law firm, start your practice, or work as a corporate legal counsel. Gaining practical experience and a strong professional network will be crucial for success in this field.
A career in the judiciary involves becoming a judge or a magistrate. It offers an opportunity to interpret and apply laws, administer justice, and play a crucial role in the legal system. To become a judge, you must typically qualify for judicial exams conducted by the respective country’s judicial services or commission.
Corporate law offers opportunities to work with businesses, handling legal matters related to contracts, mergers and acquisitions, compliance, intellectual property, and more. Many law firms have specialized corporate law departments, and corporations often hire in-house legal counsel.
After LL.B, you have various career options to consider. You can become a practicing lawyer, work in the judiciary, pursue higher studies like LL.M, specialize in a specific area of law, explore corporate law opportunities, or engage in legal research and consulting
ये भी पढ़ें-
Career Options After B.Com in 2023: क्या बीकॉम के बाद करियर को लेकर है परेशान? जानें बेस्ट ऑप्शन