Site icon ExamBaaz

Career After Polytechnic: पॉलिटैक्निक के बाद करियर को लेकर है कंफ्यूजन ? तो आज ही जानें सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन  

Spread the love

Career Options After Polytechnic in 2022: पॉलिटैक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसे डिप्लोमा इंजीनियरिंग के नाम से भी जाना जाता है। भारत में प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी पॉलिटैक्निक कोर्स कराते हैं। बता दें, पॉलिटैक्निक कोर्स मुख्य रूप से टेक्नालजी पसंद छात्रों द्वारा चुना जाता है। अभ्यर्थियों को अक्सर यह पता नहीं होता, कि पॉलिटैक्निक के बाद वे किन क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं। अभ्यर्थियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको पॉलिटैक्निक के बाद के कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन के में बताने वाले हैं। इसका पूरा विवरण जानने के लिए अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

ये हैं पॉलिटैक्निक के बाद के सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन [ Best Career Options After Polytechnic in 2022 ]

आज हम इस आर्टिक्ल में आपको कुछ ऐसे बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप पॉलिटैक्निक करने के बाद चुन सकते हैं। इस लिस्ट को हमने अलग-अलग कैटेगरी में वर्गीकृत किया है, जिसमें शासकीय पद, स्टडी प्रोग्राम तथा पीएसयू आदि शामिल हैं। पॉलिटैक्निक के बाद अभ्यर्थी इन करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं- 

[A] Study Program 

चूँकि पॉलिटैक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है, अतः अभ्यर्थी इसके बाद हायर एजुकेशन या किसी सर्टिफिकेट कोर्स को करने में रुचि दिखा सकते हैं। बता दें, पॉलिटैक्निक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लेटरल एंट्री के जरिये बीई/बीटेक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। लेटरल एंट्री के माध्यम से अभ्यर्थी को डाइरैक्ट द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिलता है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी AIME का सर्टिफिकेशन कोर्स भी कर सकते हैं, जिसकी मान्यता बीई के समान होती है। पॉलिटैक्निक उत्तीर्ण अभ्यर्थी निम्न स्टडी प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं- 

[B] Government Jobs 

ऐसे अभ्यर्थी जो पॉलिटैक्निक के बाद कोई अन्य कोर्स नहीं करना चाहते, बल्कि जॉब करने की इच्छा रखते हैं, वे देश के शासकीय विभागों/कार्यालयों में निकलने वाली कुछ विशिष्ट नियुक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पॉलिटैक्निक के बाद अभ्यर्थी इन शासकीय पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं- 

[C] PSU 

इन सभी ऑप्शन के अतिरिक्त अभ्यर्थी पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग यानि पीएसयू के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीएसयू ऐसे संगठन या कंपनी हैं, जिनमें 51 प्रतिशत सहभागिता सरकार की तथा 49 प्रतिशत सहभागिता निजी होती है। इनमे जॉब करने की खास बात ये है, कि इनमें कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को प्राइवेट तथा शासकीय, दोनों क्षेत्र के लाभ प्राप्त होते हैं। पॉलिटैक्निक अभ्यर्थी नीचे दिये गए पीएसयू के लिए आवेदन कर सकते हैं-

[D] Private Job 

यदि अभ्यर्थी किसी शासकीय विभाग/कार्यालय में एवं किसी पीएसयू में कम नहीं करना चाहते, तो भी उन्हें परेशान होने की आवश्यकता हैं है। कई प्राइवेट कंपनी भी पॉलिटैक्निक उत्तीर्ण अभ्यर्थी को जॉब के लिए हायर करती है। अभ्यर्थी प्राइवेट कंपनी में जूनियर इंजीनियर तथा आईटी असिस्टेंट जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ प्रतिष्ठित प्राइवेट कंपनी के नाम नीचे सूची दिये गए हैं, जिनके लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं- 

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Career Options After B.Com: यदि आप नहीं जानते बीकॉम के बाद क्या करना होगा सही, तो आज ही जानें इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में
Career in ISRO: क्या आप भी बनना चाहते हैं इसरो में साइंटिस्ट? नहीं जानते क्या करना होगा? यहाँ जानें पूरी जानकारी 
Career Options After B.Tech: बीटेक करने के बाद खुल जाते है कई रास्ते? तो आज ही जान लें इन सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन्स के बारे में  

Spread the love
Exit mobile version