CBSE 12th Term 2 Result Declared: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट जारी, 92.71 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, जानें कैसे करें चेक 

Spread the love

CBSE 12th Term 2 Result Declared: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट जारी, 92.71 फीसदी अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण, जानें कैसे करें चेक 

CBSE 12th Term 2 Result: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का रिज़ल्ट आज जारी कर दिया गया है। सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक आयोजित कराई गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in

पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही ये भी जान लें, कि बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट भी आज दोपहर 2 बजे जारी कर दिया जाएगा। 

बता दें, इस वर्ष सीबीएसई की ओर से अभ्यर्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय आदि रेंक नहीं दी गई हैं। बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के सापेक्ष होने वाली प्रतिस्पर्धा को रोकने के लिए किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट भी घोषित नहीं की जाएगी। केवल वे अभ्यर्थी, जिन्हें उच्चतम अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें बोर्ड की ओर से एक मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। 

जानें कितना रहा इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 

आपको बता दें, इस परीक्षा में कुल 92.71% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.54% तथा छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.25% रहा। इस वर्ष कुल 14,35,366 अभ्यर्थी सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से लगभग 33,000 अभ्यर्थी नें 95% अंकों के साथ तथा तकरीबन 1.34 लाख अभ्यर्थी नें 90% अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

कितना होगा टर्म 1 व टर्म 2 परीक्षा का ओवरऑल वेटेज 

बता दें, बोर्ड द्वारा इस वर्ष कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएँ दो टर्म में आयोजित कराई गई थी। टर्म एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित हुई थीं, जिसका रिज़ल्ट मार्च 2022 में जारी किया जा चुका है। टर्म 2 की परीक्षा का रिज़ल्ट भी बोर्ड की ओर से आज जारी कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा दोनों टर्म की परीक्षाओं के रिज़ल्ट के आधार पर ही फ़ाइनल रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा। 

अभ्यर्थियों को बता दें, कि फ़ाइनल रिज़ल्ट के लिए बोर्ड द्वारा अंकों का वेटेज थ्योरी परीक्षा के लिए 30%-70% तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 50%-50% निर्धारित किया गया है। अर्थात अभ्यर्थी के फ़ाइनल रिज़ल्ट के लिए थ्योरी के 30% अंक टर्म 1 परीक्षा के रिज़ल्ट से तथा 70% अंक टर्म 2 परीक्षा के रिज़ल्ट से लिए जाएंगे। प्रैक्टिकल अंकों के लिए टर्म 1 व टर्म 2 दोनों ही परीक्षाओं के रिज़ल्ट से बराबर अंकों का समाकलन किया जाएगा। 

ऐसे करें अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक 

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.com पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “CBSE Class 10th/12th Result” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. पूछी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। 

Step-5. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

JEE Main Session 2 Admit Card: आज जारी होंगे जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा के एड्मिट कार्ड, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड 


Spread the love

Leave a Comment