CG teacher requirements 2019: Apply Online for 14580 Post

CG Vyapam Shikshak Recruitment 2019

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं  यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14580 रिक्त शिक्षक के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके अंतर्गत व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं यदि आप परीक्षा के लिए आवश्यक मापदंडों को पूरा करते हैं तो आप इस भर्ती परीक्षाके लिए आवेदन कर सकते हैं  सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि आवेदन करने से पूर्व सभी आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले इसके बाद ही आवेदन करें

इस पोस्ट में हम CG Vyapam Shikshak Recruitment 019 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा वेतन परीक्षा शुल्क एवं चयन प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां आपसे साझा करेंगे कृपया सभी जानकारी का ध्यान पूर्वक अवलोकन करें

विभाग का नाम (Name Of Department) – CG व्यापम शिक्षा विभाग (CG Shikshak)

पद का नाम (Name of Posts) – CG शिक्षक ( CG Teacher )

पद संख्या (Number Of Post) – 14,580 पद

रिक्त पदों का नामरिक्त पदों की संख्या

Post Name

Number of post

व्याख्याता (E&T) संवर्ग 3177 पद
CG शिक्षक (E&T) संवर्ग 4696 पद
शिक्षक अंग्रेजी (E) संवर्ग 456 पद
व्यापम शिक्षक (E&T) संवर्ग 745 पद
सहायक शिक्षक (E&T) संवर्ग 4000 पद
सहायक विज्ञान शिक्षक प्रयोगशाला (E&T) संवर्ग 1200 पद
सहायक शिक्षक अंग्रेजी  (E) संवर्ग 306 पद




न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव ( required qualification and experience)

(CG teacher requirements 2019) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी 12 वीं पास + D.ed/D.El.Ed या स्नातक डिग्री + B.ed/B.El.Ed अथवा इसके समकक्ष  डिग्री होने पर भी मान्य है शैक्षणिक योग्यता संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक अध्ययन करें

आयु सीमा (Age Limits) इस Chhattisgarh Vyapam Shikshak Notification 2019 के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

परीक्षा शुल्क (Exam Fee/Application Fee) इस CG Vyapam Shikshak भर्ती CG Vyapam Shikshak Vacancy 2019) के CG शिक्षक के पद के लिए सामान्य वर्ग (General/OBC) हेतु 400/- एवं आरक्षित (SC/ST/PH) वर्ग हेतु  200/- रूपये रहेगी |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)- इस CG teacher requirements 2019 के लिए ऑनलाइन एग्जाम  के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।




Important dates to be a member

CG tet online form 2019

How To Apply Online for CG Vyapam Shikshak? 

इस परीक्षा (CG teacher requirements 2019) में सम्मिलित होने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा  ऑनलाइन आवेदन करने हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट (http://cgvyapam.choice.gov.in) पर जाकर आवेदन की लिंक पर क्लिक कर दिए गए आवेदन को ध्यानपूर्वक भरना होगा साथ ही जरूरी दस्तावेज निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे एवंआवश्यक परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्डअथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा (आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे)

Click here: CG Vyapam Lecturer Exam 2019 Chemistry-Full Free Mock Test

Important links for

Apply Online New Registration | Login (update soon)
Official Website Click Here
Download Syllabus Click Here
Notification Click Here

 

इस पोस्ट में हमने CG Vyapam Shikshak Recruitment 2019 आप सभी के साथ शेयर किए हैं आशा है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी!!!

For PDF and More Update Please like our Facebook Page

Related Articles :

 

Leave a Comment