Chhattisgarh GK: छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्वत एवं पहाड़ियां list*

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान: छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्वत एवं पहाड़ियां

दोस्तो, CGPSC, CGSI, CG व्यापम आदि प्रतियोगी परीक्षाओ मे राज्य के भोगोलिक परिवेश से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते है इसी के अंतर्गत यहा हम छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्वत एवं पहाड़ियां से संबन्धित जानकारी साझा कर रहे है। आज कल स्टेट प्रतियोगी परीक्षाओ मे राज्य के जीके से संबंधी प्रश्न पूछे जा रहे है इसी लिए इस जानकारी को आप ध्यान से अध्यन करे।



Whatsapp Group
Telegram channel
क्र. पहाड़िया\ चोटी क्षेत्र\ जिला
1   बदरगढ़ मैंकल श्रेणी ( कवर्धा)
2 गौरलाटा सामरीपाट ( बलरामपुर)
3 नंदीराज बैलाडीला ( दंतेवाड़ा)
4 मैनपाट सरगुजा
5 छाता पहाड़ी बलौदा बाजार
6 पल्मागढ़ की चोटी बिलासपुर 
7 लाफ़ागढ़ की चोटी कोरबा
8 दल्ली राजहरा बालोद
9   डोंगरगढ़ की पहाड़ी   राजनांदगांव ( मैकल श्रेणी)
10 पेंड्रा लोरमी  गौरिला-पेड्रा -मारवाही
11 धारी डोंगर (शिशुपाल) महासमुंद
12 चगभखार की पहाड़ी कोरिया 
13 देवगढ़ कोरिया
14 जारंग पाट बलरामपुर
15 जशपुर पाट जशपुर 
16 कैमूर पर्वत कोरिया
17 रामगढ़ की पहाड़ियां सरगुजा
18 सिहावा पर्वत ( सूक्तिमति पर्वत) धमतरी 
19 बड़े डोंगर कोंडागांव
20 छोटे डोंगर नारायणपुर
21 मांझीडोंगरी बस्तर
22 कुलहारी पहाड़ी राजनांदगांव 
23 गढ़िया पहाड़ी कांकेर
24 आरी डोंगरी भानूप्रतापपुर ( कांकेर)
25 सीता लेखनी की पहाड़ी सूरजपुर

इस पोस्ट मे हमने छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के  अंतर्गत प्रमुख पर्वत एवं पहाड़ियां की जानकारी साझा की है। आप अपने सुझाव या प्रश्न नीचे दिये गए कमेंट सेक्शन के माध्यम से दे सकते है। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यबाद !

ये भी जाने-  chhattisgarh PSC recruitment 2019-20