Constitution of India Important MCQ for UP PET: 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा तैयारियां की जा चुकी हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के अंतिम दिनों में परीक्षा में पूछे जाने वाले भारतीय संविधान के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय से जुड़े कुछ 15 महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में संविधान के अंतर्गत ‘उच्च न्यायालय’ से पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल अभी पढ़े—Indian constitution MCQ based on High Court for UP PET exam 2022
1. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में उल्लेख है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय होगा?
(a) अनुच्छेद-124
(b) अनुच्छेद-224
(c) अनुच्छेद-214
(d) अनुच्छेद-114
Ans- c
2. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) मुख्यमंत्री
(d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Ans- b
3. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज की पेंशन कहाँ से दी जाती है?
(a) विभिन्न राज्यों की संचित निधि से जहाँ-जहाँ उसने सेवा की।
(b) राज्य की संचित निधि से जहाँ उसने अंतिम सेवा की।
(c) राज्य का आकस्मिक निधि से
(d) भारत की संचित निधि से
Ans- d
4. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?
(a) 65 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 62 वर्ष
(d) 70 वर्ष
Ans- c
5. निम्न में से किस लेख (रिट) को केवल उच्च न्यायालय ही जारी कर सकता है
(a) उत्प्रेषण
(b) परमादेश
(c) अधिकारी-पृच्छा
(d) इन जक्शन
Ans- d
6. किसी राज्य के उच्च न्यायालय की निम्न में से कौन-सी मुख्य अधिकारिताएँ नहीं है?
(a) परामर्शदायी अधिकारिता
(b) पर्यवेक्षीय अधिकारिता
(c) अपीलीय अधिकारिता
(d) प्रारम्भिक / मूल ‘अधिकारिता
Ans- a
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कोई उच्च न्यायालय मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए रिट जारी कर सकता है?
(a) अनुच्छेद-32
(b) अनुच्छेद-226
(c) अनुच्छेद-35
(d) अनुच्छेद-214
Ans- b
8. उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने या घटाने की शक्ति किसके पास है?
(a) भारत के राष्ट्रपति के पास
(b) संसद के पास
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश के पास
(d) राज्यों की विधानमण्डल के पास
Ans- b
9. उच्च न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होना भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद में उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद-129 में
(b) अनुच्छेद-226 में
(c) अनुच्छेद-214 में
(d) अनुच्छेद-215 में
Ans- d
10. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की योग्यताओं का उल्लेख भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद-216
(b) अनुच्छेद-219
(c) अनुच्छेद-217
(d) अनुच्छेद-214
Ans- c
11. दिल्ली उच्च न्यायालय का गठन कब हुआ?
(a) वर्ष 1965
(b) वर्ष 1966
(c) वर्ष 1967
(d) वर्ष 1968
Ans- b
12. उच्च न्यायालय के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) राष्ट्रपति किसी संघ राज्य क्षेत्र को एक उच्च न्यायालय के न्यायिक क्षेत्र से बाहर कर सकता है।
(ii) तीन उच्च न्यायालयों का क्षेत्राधिकार एक से अधिक राज्यों में है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) व ii दोनों
(d) न तो । और न ही ii
Ans- b
13. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(i) भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के बाद संसद एक न्यायाधीश का स्थानांतरण एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में कर सकती है।
(ii) राष्ट्रपति किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) i व ii दोनों
(d) न तो । और न ही ii
Ans- b
14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
i. अनुच्छेद 216 में उच्च न्यायालय के गठन का उल्लेख है।
ii. संविधान में न्यायाधीशों की संख्या निश्चित की गई है।
iii. न्यायाधीशों की संख्या संसद द्वारा निर्धारित की जाती है।
उपर्युक्त कथनों में असत्य की पहचान कीजिए
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) i व ii
(d) ii व iii
Ans- d
15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
i. उच्च न्यायालय की न्यायिक पुनरवलोकन की शक्ति केवल राज्य विधानमंडल के अधिनियमों और कार्यकारी आदेशों की संवैधानिकता के परीक्षण के लिए है।
ii. न्यायिक पुनरवलोकन शब्द का उल्लेख संविधान में नहीं किया गया है।
असत्य कथन है
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) व ii दोनों
(d) न तो i और न ही ii
Ans- a
Read more:
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।