CTET 2021: CTET 2021 Online Application – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिसंबर में CTET परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है इसके लिए सीबीएसई ने 20 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है खास बात यह है कि इस बार CTET परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मेदवार 19 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप घर बैठे सीटेट (Central Teacher Eligibility Test ) दिसंबर 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इसके साथ ही CTET परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता तथा परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें- CTET 2021 Important Topics for Paper 1 & Paper 2 इन टोपिक्स से पास करें सीटीईटी परीक्षा
CTET 2021 Online Application -Overview
Authority Name | Central Board of Secondary Education (CBSE) |
Exam Name | Central Teacher Eligibility Test 2021 (CTET) |
Date of Examination | 16 December 2021 to 13 January 2021 |
Mode of Application | Online |
Exam Level | National |
Official website | www.ctet.nic.in |
CTET 2021 महत्वपूर्ण तिथियां- Important Dates for CTET 2021
नीचे CTET परीक्षा 2021 की सभी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे टेबल मे दी गई है, परीक्षा से जुड़ी अन्य सभी जानकारी के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें-
Exam Event details | Important Dates |
Publishing Date of CTET Notification | 18th September 2021 (Saturday) |
Starting Date of Online Application Form | 20th September 2021 (Monday) |
Last date for Submission of Online Application | 19th October 2021 till (Tuesday) 11:59 pm |
Last Date for Submission of Application Fees | 20th October 2021 (Wednesday) before 3:30 pm |
Final verification of payment of Fees by the Candidates | 21st October 2021 (Thursday) |
Online Corrections Date | 22nd October 2021 (Friday) to 28th October 2021 (Thursday) |
Download Admit Card | First Week of December 2021 (Tentative) |
Date of Examination (CBT Mode) | 16th December 2021 to 13th January 2022 |
Declaration of Result | By 15th February 2022 (Tentatively) |
CTET 2021 Eligibility Criteria- सीटेट पेपर-1 तथा पेपर-2 में शामिल होने के लिए आवश्यक है ये शैक्षणिक योग्यता-
CTET पेपर -1
प्राथमिक स्तर ( प्राइमरी टीचर)- कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने हेतु CTET पेपर -1 परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं निम्नानुसार होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।साथ ही, उसे प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए या उपस्थित होना चाहिए। अथवा
- आवेदकों को कम से कम 45% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। वह एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए या उपस्थित होना चाहिए। अथवा
- उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्हें 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में भी उत्तीर्ण होना चाहिए या उपस्थित होना चाहिए। अथवा
- उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही उनके पास 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा)* का पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। अथवा
- प्रासंगिक अनुशासन में स्नातक की डिग्री हासिल की जानी चाहिए। प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा का प्रमाण पत्र (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो)।
CTET पेपर 2
कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने हेतु पेपर दो हेतु पेपर -2 के लिए आवेदन करना होता है जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार होनी चाहिए
- प्रासंगिक अनुशासन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की जानी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार को 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए या उपस्थित होना चाहिए। अथवा
- कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की जानी चाहिए। उम्मीदवारों को शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (बी.एड) पूरा करना होगा। अथवा
- प्रासंगिक विषय में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार, उसे बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में भी एक वर्ष पूरा करना होगा। अथवा
- उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही, उन्हें 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में या तो उत्तीर्ण होना चाहिए या उपस्थित होना चाहिए। अथवा
- कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए या उपस्थित होना चाहिए। अथवा
- उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक किया होना चाहिए। साथ ही, उन्हें 1 वर्षीय बी.एड में उत्तीर्ण होना चाहिए या उपस्थित होना चाहिए। (खास शिक्षा)
आवेदन करने से पहले अपने साथ रखें ये दस्तावेज– Carry these documents for CTET Registration 2021
सीटेट परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए दस्तावेजों को अपने पास रखना चाहिए ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
- सीटेट 2021 पंजीकरण के लिए वैध ईमेल आईडी
- उम्मीदवार की नवीनतम स्कैन की गई फोटो
- हस्ताक्षर की स्कैन फोटो
- उम्मीदवार का पहचान प्रमाण पत्र जैसे मतदाता पत्र/ आधार कार्ड/ राशन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- सीटेट परीक्षा के आवेदन शुल्क भुगतान के लिए- डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड /नेट बैंकिंग विवरण
- दसवीं और बारहवीं कक्षा के शैक्षणिक विवरण जिन्हें सीटेट परीक्षा आवेदन फॉर्म में भरा जाएगा
ऐसे करें CTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन– CTET 2021 Online Application
सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चरणों मे विभाजित है— 1. Registration 2. Fill Application form 3.Upload Image (Candiate photo & signature) 4. Fee payment
Step-1 CTET पंजीकरण फॉर्म भरें
CTET आवेदन के प्रथम चरण में उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होती है इसके लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर सीटेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण की प्राथमिक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक द्वारा दी गई ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर सीटेट 2021 आवेदन संख्या भेज दी जाएगी- सीटेट रजिस्ट्रेशन में निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है
- पासवर्ड की लंबाई 8 से 13 वर्णों के बीच होनी चाहिए।
- आपके सीटेट 2021 पासवर्ड में कम से कम एक अपर केस, एक लोअर केस अल्फाबेट और एक न्यूमेरिक वैल्यू और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर होना चाहिए!@#$%^&*-।
- यदि आवश्यक हो तो उम्मीदवार अपना लॉगिन पासवर्ड बदल भी सकता है
Step-2 CTET रजिस्ट्रेशन के बाद- विस्तृत एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा
Central Teacher Eligibility Test ( CTET ) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद दूसरे चरण में CTET के विस्तृत आवेदन प्रपत्र को भरना होगा इसके लिए उम्मीदवार को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगइन करना होगा। लॉगइन के बाद आवेदन में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरें तथा अंत में सिक्योरिटी पिन वेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें
Step-3 स्कैन की गई आवेदक की नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें
CTET आवेदन के तीसरे चरण में आवेदक को स्कैन की हुई अपनी नवीनतम फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे ध्यान रहे कि अपलोड फोटो तथा हस्ताक्षर फाइल का साइज ऊपर दिए गए विवरण अनुसार हो।
Note: सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2021 मे स्कैन फोटो अपलोड करने के लिए अभी तक की फोटो का साइज 3.5 cm (चौड़ाई) x 4.5 cm (लंबाई) होना चाहिए तथा फाइल साइज 10 kb से 100 kb के बीच होना चाहिए। हस्ताक्षर की स्कैन फोटो का साइज 3.5 cm (लंबाई) x 1.5 cm (ऊंचाई) तथा फाइल साइज 3 kb से 30 kb के बीच होना चाहिए
Step-4 CTET आवेदन शुल्क का भुगतान
आवेदन के अंतिम चरण में आवेदक को शुल्क भुगतान करना होगा। शुल्क भुगतान करने के लिए आवेदक डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग अथवा ई चालान का प्रयोग कर सकते हैं
CTET आवेदन शुल्क विवरण-
श्रेणी | सिर्फ पेपर I या II के लिए | दोनों पेपर I और II के लिए |
सामान्य/ओबीसी | 1000 रुपये | 1200 रुपये |
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी | 500 रुपये | 600 रुपये |
Step-5 परीक्षा शुल्क भुगतान के पश्चात आवेदन का प्रिंट आउट जरूर लें
इस आर्टिकल मे हमने सीटीईटी परीक्षा 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी शेअर की है आप सीटीईटी परीक्षा से संबन्धित सभी जानकारी एवं नोट्स आप हमारी वैबसाइट ExamBaaz.com पर प्राप्त कर सकते है। सीटीईटी परीक्षा के नवीनतम अपडेट एवं PDF Notes प्राप्त करें के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। join लिंक नीचे दी गई है।
Read More:
- CTET Official Mock Test 2021: सीटीईटी ऑनलाइन परीक्षा के लिए CBSE ने जारी किया फ्री मोक् टेस्ट
- CTET 2021 News Update: सीटीईटी परीक्षा से जुड़े सभी नए अपडेट, देखे यहाँ