CTET 2022 Pre-Admit Card: शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा देने जा रहे 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी लंबे समय से अपने परीक्षा तिथि तथा एडमिट कार्ड जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब इन सभी अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो चुका है। सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 (CTET) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच किया जा रहा है। सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की लिंक जारी कर दी गई है।
सीबीएसई द्वारा 20 दिसंबर (मंगलवार) को सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट जारी किए गए हैं। जिसमें अभ्यर्थी अपने परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें मूल एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 दिन पूर्व डाउनलोड किए जा सकते हैं।
CTET 2022 Exam Date and City Details: कैसे चेक करें सीटेट परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी?
अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-
Step-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रहे लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन के अंतर्गत “ Download Pre Admit card for CTET Dec22” लिंक पर क्लिक करें।
Step-3 लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एक न्यू विंडो ओपन होगी, यहां “रेड कलर” में दिखाई दे रही सीटेट 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
Step-4 इसके बाद अपने “Application Number” तथा “Date of Birth” की जानकारी की भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपकी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
Download CTET ADMIT CARD CHECK DIRECT LINK HERE
CTET EXAM 2022 Important FAQ’s
हां, सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जा रहा है, जिसमें परीक्षा अलग-अलग दिन कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य समान प्रतिस्पर्धा कायम रखने के लिए सीबीएसई द्वारा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा.
नहीं, सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन 2022 के अनुसार परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
विगत वर्ष, सीबीएसई द्वारा सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन कर दी गई है, इससे पहले सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता 7 वर्ष होती थी।
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीटेट परीक्षा में कैटेगरी वाइज कटऑफ निर्धारित किया गया है जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 60% जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाने जरूरी हैं।
नहीं, सीटेट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसे पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल आदि में निकलने वाली शिक्षक भर्ती में आवेदन के पात्र हो जाते हैं। इसके अलावा देश के कई राज्य सीटेट सर्टिफिकेट को स्टेट टीईटी के समकक्ष मान्यता देते हैं।
READ MORE:
CTET 2022: सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, पर्यावरण पेडगॉजी के इन सवालों पर नजरें जरूर डालें