Site icon ExamBaaz

CTET 2022: सीटेट नोटिफिकेशन हुआ जारी, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से करें आगामी सीटेट परीक्षा की, पक्की तैयारी

Child Development and Pedagogy Question: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा, जिसकी आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी इस बार भी इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड पर कई Shift में किया जाएगा जिसमें केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे यहां हम CTET 2022 के पाठ्यक्रम के अनुसार बाल विकास शिक्षा शास्त्र से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों (Child Development and Pedagogy Question) का संग्रह लेकर आए हैं. जो आगामी CTET परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल, जो सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है—child development and pedagogy important Question for CTET 2022

1. Which of the following provides more freedom to learners? / निम्न में से कौन शिक्षार्थियों को अधिक स्वतंत्रता प्रदान करता है?

(a) Structuralism / संरचनावाद 

(b) Functionalism / प्रकार्यवाद 

(c) Behaviourism / व्यवहारवाद 

(d) Constructivism / रचनावाद 

Ans- d 

2. Cognitive Psychology is a new approach to the study of———  / संज्ञानात्मक मनोविज्ञान ———– का अध्ययन करने के लिए एक नया दृष्टिकोण है।

(a) Behavioral Process / व्यवहारात्मक प्रक्रिया 

(b) Mental Process / मानसिक प्रक्रिया 

(c) Perceptional Process / अवधारणात्मक प्रक्रिया 

(d) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

3.Which of the following is not the law of Heredity? निम्नलिखित में से कौन-सा आनुवंशिकता का नियम नहीं है?

(a) Similarity / समानता 

(b) Variation / भिन्नता 

(c) Regression / प्रत्यागमन 

(d) Motivation / अभिप्रेरणा 

Ans- d 

4. The child begins to form concepts of physical and social reality. This is one of the characteristics of / बच्चा भोतिक और सामाजिक वास्तविकता की अवधारणाएँ बनाना शुरू कर देता है। यह ———– का एक लक्षण है।

(a) Physical development / भौतिक विकास 

(b) Intellectual development / बोद्धिक विकास 

(c) Emotional development / भावनात्मक विकास

(d) Social development / सामाजिक विकास

Ans- b

5. In which of the following stages do children become | active members of their peer group? / निम्नलिखित में से  किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो। जाते हैं?

(a) Early childhood / पूर्व बाल्यावस्था 

(b) Childhood /  बाल्यावस्था 

(c) Adolescence / किशोरावस्था

(d) Adulthood / प्रौढ़ावस्था

 Ans- c 

6. Goleman is associated with which of the following? / गोलमैन निम्र में से किससे सम्बन्धित हैं?

(a) Social intelligence / सामाजिक बुद्धि 

(b) Emotional intelligence / संवेगात्मक बुद्धि

(c) Spiritual intelligence / आध्यात्मिक बुद्धि 

(d) General intelligence / सामान्य बुद्धि

Ans- b 

7. According to Bruner’s Theory of Cognitive Development, which of the following is not a mode of thinking? / ब्रूनर  के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा चिंतन का तरीका नहीं है?

(a) Enactive / क्रियात्मक 

(b) Numeric / संख्यात्मक

(c) Iconic / प्रतिबिम्बात्मक

(d) Symbolic / प्रतीकात्मक

Ans- b

8. Evaluation is the highest stage of the knowledge under which domain? / मूल्यांकन किस संकल्पना के अंतर्गत ज्ञान का उच्चतम स्तर है?

(a) Cognitive domain / संज्ञानात्मक संकल्पना 

(b) Skill domain / कौशल संकल्पना

(c) Psycho motor domain / मनोक्रियात्मक संकल्पना 

(d) Affective domain / भावात्मक संकल्पना

Ans-  a 

9. Vygotsky emphasized the significance of the role played by which of the following factors in the learning of children? / वाइगोत्स्की बच्चों के सीखने में निम्नलिखित में से किस कारक की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हैं?

(a) Hereditary / आनुवंशिकी 

(b) Moral / नैतिक 

(c) Physical / शारीरिक 

(d) Social / सामाजिक 

Ans- d 

10. Which of these is the pivotal step in the experiential learning cycle? / इनमें से कौन-सा अनुभवात्मक अधिगम चक्र का निर्णायक चरण है? 

(a) Experiencing / अनुभव लेना

(b) Publishing / प्रकाशन 

(c) Generalizing / सामान्यीकरण 

(d) Processing / प्रसंस्करण 

Ans- d  

11. Which of the following is not an example of inter individual difference? / निम्नलिखित में से कौन-सा अन्तर वैयक्तिक भेद का उदाहरण नहीं है?

(a) The child is black in colour /  बालक का रंग काला है 

(b) The child is fat / बालक मोटा है 

(c) The child likes potato / बालक को आलू पसंद है 

(d) The nose of the child is sharp / बालक की नाक तीखी है 

Ans- c 

12. Which of the following is a significant unique feature of language? / निम्नलिखित में से कौन सी भाषा की एक महत्वपूर्ण अनूठी विशेषता है?

(a) Language has reasoning / भाषा में तर्क है 

(b) Language is scientific / भाषा वैज्ञानिक है

(c) Language is logical / भाषा तार्किक है 

(d) Language consists of symbols / भाषा में प्रतीकों का समावेश होता है।

Ans- d 

13 The process of being fair to women and men is also termed ——— / पुरूषों और महिलाओं के साथ निष्पक्ष रहने की प्रक्रिया को ———- कहते हैं।

(a) Gender equity / लैंगिक निष्पक्षता

(b) Gender sensitivity / लैंगिक संवेदनशीलता

(c) Gender awareness /   लैंगिक जागरूकता 

(d) Gender equality / लैंगिक समानता

Ans- a 

14. ——— plays important role in drawing attention./ ध्यान आकर्षित करने में ———– की प्रमुख भूमिका होती है। 

(a) Intensity of stimulus /  उद्दीपन की तीव्रता 

(b) Utility of stimulus / उद्दीपन की उपयोगिता

(c) Reliability of stimulus / उद्दीपन की विश्वसनीयता 

(d) Activity of stimulus / उद्दीपन की सक्रियता

Ans- a 

15. ‘Choice of challenge’ is a characteristic of which of the following? / ‘चुनौती का विकल्प निम्नलिखित में से किसकी विशेषता है? 

(a) Values / मूल्यो 

(b) Inclusive education / समावेशी शिक्षा

(c) Discipline / अनुशासन

(d) Motivation / अभिप्रेरणा

Ans- d

Read more:

CTET 2022 CDP MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे CDP से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, एक नजर जरूर डालें

CTET EXAM 2022 CDP Question Series: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों को हल करें, जाने! सीटेट में CDP से पूछे जाने वाले सवालों का लेवल

CTET सहित अन्य सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी website Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version