Site icon ExamBaaz

CTET 2023 TOP SCORING TOPICS: इन टॉपिक्स को तैयार कर पहले प्रयास में मिलेगी सफलता, परीक्षा से पहले तैयार कर लें ये टॉपिक्स 

CTET 2023 TOP SCORING TOPICS

CTET 2023 TOP SCORING TOPICS

CTET 2023 TOP SCORING TOPICS List: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा इस बार 20 अगस्त 2023 को देशभर में एक साथ ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले देश के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. यदि आप भी शिक्षक बनने के लिए सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा के 17 संस्करण के आयोजन में अब कुछ दिनों का समय ही शेष रह गया है, ऐसे में यदि आप पहली बार सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तथा अभी तक आपने तैयारी शुरू नहीं की है तो यहां हम एक्सपर्ट द्वारा बताए गए उन टॉप स्कोरिंग टॉपिक्स (CTET 2023 TOP SCORING TOPICS) के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो आपको सीटेट परीक्षा में बेहतर स्कोर करने में मदद कर सकते हैं. यहां हम सीटेट परीक्षा के उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जो आपको पहले प्रयास में ही सीटेट परीक्षा क्रेक करने में मदद करेंगे. 

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल में दो बार किया जाता है जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों की भर्ती करना है. इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित होते हैं ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 पास करना आवश्यक है. सीटेट परीक्षा के एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस को जानने के लिए यहां पढ़ें…

CTET 2023 Most Scoring Topics Paper 1 & 2 | सीटीईटी परीक्षा में सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले टॉपिक्स 

 Primary & Elementary Children

1. Concept of Development

2. Piaget, Vygotsky, Kohlberg

3. CCE

4. RTE Act-2009

5. NCF-2005

6. Inclusive Education

7. Bloom’s Taxonomy

8. Language & Thought

9. Gender

10. Motivation

11. Language Learning & Acquisition

12. Language Skills

13. Diagnostic & Remedial

14. TLM- Teaching Learning Material

15. Integrated Subject Teaching

Hindi Pedagogy

1. भाषा अधिगम एवं अधिग्रहण

2. भाषायी कौशल

3. शिक्षण सहायक सामग्री 

4. विविध कक्षा में भाषा भाषा की कठिनाइयाँ, त्रुटियाँ और विकार।

English Pedagogy

1. Language Learning and acquisition

2. Language Skills

3. Teaching- learning materials

4. language in a diverse classroom; language difficulties, errors and disorders.

Maths Pedagogy

1. Nature of Mathematics

2. TLMS

3. Evaluation through formal and informal methods

4. Diagnostic and Remedial Teaching

EVS

1. Food

2. Shelter

3. Water

4. Travel

5. Things We Make and Do

EVS Pedagogy

1. Activities

2. Experimentation/Practical Work

3. Discussion

4. Significance of EVS, integrated EVS Environmental Studies & Environmental Education

यहाँ हमने CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए “CTET TOP SCORING TOPICS” पर चर्चा की है, CTET परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए हम रोज़ाना CTET प्रैक्टिस सेट ले कर आ रहे है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते है join link नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

READ MORE:

CTET 2023: गणित शिक्षण के ऐसे सवाल जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब ?

CTET August 2023: पर्यावरण पेडगॉजी के इन रोचक सवालों से करें, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की पक्की तैयारी

Exit mobile version