CTET August 2023 Hindi Pedagogy Question: अगस्त में होने वाली सीटीईटी आने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है बता दें कि यह परीक्षा 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी इस पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही आने वाले केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन के पात्र होंगे. ऐसे में यदि आप भी शिक्षक बनने की इच्छा लिए इस परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम हिंदी भाषा शिक्षण के कुछ चुनिंदा प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जो परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं इसलिए एक बार ध्यान पूर्वक इन का अभ्यास जरूर करें.
20 अगस्त को होने वाली सीटेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, हिंदी पेडगॉजी के सवाल—Hindi Pedagogy Question For CTET August 2023
Q. विद्यालय के बाहर का जीवन और वहाँ प्राप्त ज्ञान एवं अनुभव भाषा सीखने के लिए आवश्यक प्रेरणा देते हैं, क्योंकि
(a) मानक वर्तनी का सम्यक ज्ञान मिलता है
(c) समृद्ध भाषिक परिवेश मिलता है।
(b) लेखन की भिन्न शैलियों का परिचय मिलता है
(d) इससे व्याकरणिक नियमों का जानकारी प्राप्त होती है
Ans- c
Q. पहली कक्षा में प्रवेश लेने से पहले आमतौर पर बच्चे
(a) पठन-लेखन में दक्ष होते हैं।
(b) स्व-अभिव्यक्ति जानते हैं
(c) भाषा के व्याकरणिक नियम जानते हैं
(d) तुतलाकर बोलते हैं
Ans- b
Q. प्राथमिक स्तर पर पढ़ने की क्षमता का आकलन करने की दृष्टि से सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है
(a) विराम-चिह्नों का ज्ञान
(b) पढ़ने में प्रवाह
(c) अर्थ का निर्माण
(d) वर्णों का पहचान
Ans- c
Q. प्राथमिक कक्षाओं में बच्चे बहुत कुछ लेकर विद्यालय आते हैं, जैसे- अपनी….. अपने अनुभव, दुनिया के देखने का अपना दृष्टिकोण आदि।
(a) समस्याएँ
(b) भाषा
(c) पाठ्य-पुस्तकें
(d) कमियाँ
Ans- b
Q. बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति के विकास का अर्थ यह नहीं है
(a) वाद-विवाद में बोझिझक होकर बोलना
(b) कहानी सुनकर शब्दशः दोहराना
(c) अपनी कल्पनाओं की मौखिक अभिव्यक्ति
(d) बातचीत में सक्रिय भागीदारिता का निर्वाह करना
Ans- b
Q. प्राथमिक स्तर पर बच्चों की भाषायी क्षमताओं का विकास करने का अर्थ है
(a) भाषिक संरचनाओं पर अधिकार
(b) भाषा प्रयोग की कुशलता पर अधिकार
(c) भाषा-अनुकरण की कुशलता पर अधिकार
(d) भाषिक नियमों पर अधिकार
Ans- b
Q. व्याकरण – शिक्षण की आगमन विधि की विशेषता है
(a) पहले नियम बताना
(b) पहले मनोरंजक गतिविधियाँ कराना
(c) पहले नियमका विश्लेषण करना
(d) पहले उदाहरण प्रस्तुत करना
Ans- d
Q. बच्चों का अपने लेखन के प्रति आत्मविश्वास जगाने के लिए जरूरी है कि
(a) उनके द्वारा लिखी गई बात का सम्मान किया जाए
(b) उनके लिखने की गति पर ध्यान दिलाया जाए
(c) उनके अक्षरों की बनावट की प्रशंसा की जाए
(d) उनकी वर्तनी की शुद्धता को सराहा जाए
Ans- d
Read More:
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |