CTET December Exam Schedule 2022-23: यदि आप टीचिंग फील्ड में दिलचस्पी रखते हैं और सरकारी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको सीटेट परीक्षा देनी होगी. इसके लिए सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है जो कि 24 नवंबर तक चलेगी. सीटेट परीक्षा में शामिल होने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर- जनवरी 2022-23 में किया जाएगा परंतु नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने परीक्षा शुरू होने की तिथि नहीं बताई गई है, ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच यह चर्चा है कि सीटेट परीक्षा दिसंबर में कब से और जनवरी में किन तिथियों में आयोजित की जाएगी.
दिसंबर में इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर तथा जनवरी माह में ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. परंतु बोर्ड द्वारा परीक्षा शेड्यूल के अंतर्गत परीक्षा तिथियों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार सीटेट परीक्षा 15 दिसंबर के आसपास शुरू होगी तथा जनवरी के आखिरी सप्ताह तक चलेगी. हालांकि इस बार सीटेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की संख्या में काफी इजाफा होने की संभावना है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा फरवरी तक खिच सकती है.
CTET Exam Schedule 2022 (December 2022 – January 2023)
Events | Paper 1 | Paper II |
Entry into the Examination Centre | 07:30 am | 12:30 pm |
Checking of Admit Cards | 09: 00 am to 09:15 am | 02:00 pm to 02:15 pm |
Distribution of Computer | 09:15 am | 02:15 pm |
Last Entry in the Examination Centre | 09:30 am | 02:30 pm |
Test Commences | 09:30 am | 02:30 pm |
Test Concludes | 12:00 noon | 05:00 pm |
परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनना चाहते हो ने पेपर 1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 देना होगा. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में अलग-अलग दिनों में होगा, ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य बराबर प्रतिस्पर्धा कायम रखने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा. नॉर्मलाइजेशन के अंतर्गत जिस शिफ्ट की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर सरल होगा उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों के नंबर कम किए जाएंगे जबकि जिस शिफ्ट की परीक्षा में प्रश्नों का स्तर कठिन होगा उस शिफ्ट के अभ्यर्थियों के कुछ नंबर बढ़ाए जाएंगे.
Read More: