CTET Exam 2024 Cut Off Marks: इतने अंक वाले अभ्यर्थी होगें पास, जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ़ मार्क्स 

CTET Exam Cut Off 2024: CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीएसई द्वारा 21 जनवरी को आयोजित की जा चुकी है शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तथा अब परीक्षा की प्रोविज़नल आंसर-की जारी होने का इंतज़ार कर रहे है, बोर्ड द्वारा जल्द ही CTET आंसर की जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई ने CTET पेपर 1 तथा पेपर 2 के लिए न्यूनतम पार्सिंग मार्क्स (CTET CUT OFF Marks) तय कर दिये है याने कि इस परीक्षा में कटऑफ़ अंक का कोई मापदंड नहीं है उम्मीदवार को केवल न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

CTET के लिए क्या है CUT OFF मार्क्स ?

सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार की कैटेगरी (श्रेणी) के अनुसार अलग-अलग न्यूनतम अंक निर्धारित किए है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार CTET परीक्षा सफल होने के लिए सामान्य वर्ग वर्ग के उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लाने होंगें जबकि एससी, एसटी तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत अंक लेन होंगें। 

बता दें की CTET पेपर 1 तथा पेपर 2 प्रत्येक के लिए 150 अंक की परीक्षा ली जाती है तथा दोनों ही पेपर के लिए समान कटऑफ़ अंक निर्धारित किए गये है।

CategoryCutoff
General87-90
OBC82-87
SC78-83
ST78-83

कब जारी होगा CTET परीक्षा परिणाम ?

CTET परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को होने के बाद अब सीबीएसई द्वारा प्रोविज़नल आंसर की जारी की जाएगी जिस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौक़ा दिया जाएगा, जिसके बाद बोर्ड द्वारा गठित एक टीम सभी दर्ज अपत्तियों का निराकरण करेगी तथा फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, इसके साथ ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। फ़िलहाल सीबीएसई ने स्पष्ट नहीं किया है कि वो कब तक CTET का परीक्षा परिणाम जारी करेगा परंतु विगत वर्ष आयोजित हुई परीक्षा पर नज़र डाले तो हम कह सकते है कि इस बार CTET परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2024 तक जारी कर दिया जाएगा, क्योकि परीक्षा आयोजन के 2 माह में सीबीएसई रिजल्ट जारी कर देता है।

Leave a Comment