CBSE Board Exam 2024: 12 वी के गणित के पेपर में पिछले साल पूछे गये थे ये सवाल, देखें यहाँ

Spread the love

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूलजारी किया जा चुका है. 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. ऐसे में छात्रों के पास तैयारी करने के लिए कुछ दिनों का समय ही शेष है. आज हम आपको कक्षा 12वीं के गणित विषय के बारे में बताने जा रहे हैं. गणित की परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2024 को किया जाएगा. 

जैसा कि आप जानते हैं गणित एक सबसे स्कोरिंग विषय माना जाता है जिसमें यदि छात्रों के कांसेप्ट क्लियर हो तो आसानी से पूरे अंक हासिल किया जा सकते हैं. यहां हम जानेंगे कि पिछले वर्ष गणित विषय के पेपर से किस प्रकार के सवाल पूछे गए थे. ताकि छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल सके.

सीबीएसई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही विगत 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को अपलोड कर दिया गया है तथा इसी आधार पर हम विगत वर्ष आयोजित हुई गणित की परीक्षा में पूछे गए सवालों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. परीक्षा पैटर्न के अनुसार गणित का पेपर 80 अंक का होगा, जिसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.-

CBSE Class 12 Exam: Maths Chapter-Wise Weightage

TopicMarks
Relations & Functions08
Calculus35
Algebra10
Vectors & 3-Dimensional Geometry14
Linear Programming 05
Probability 08

CBSE Board Exam Previous Year MATHS Question Paper

DOWNLOAD MATHS PAPER PDF


Spread the love

Leave a Comment