CTETREETUPTET

CTET EXAM 2024: शिक्षक पात्रता परीक्षा में हर बार पूछे जाते है इन 5 वैज्ञानिकों के सिद्धांतों से सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

CTET July Exam 2024: शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए देश के लाखों युवा हर वर्ष CTET सहित विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में शामिल होते है। ख़ास बात यह है कि इन सभी परीक्षाओं का परीक्षा पैटर्न लगभग समान होता है। CBSE द्वारा सीटेट परीक्षा के जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो चुकी है। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2024 तक चलेगी। 

CTET सहित सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में जीन पियाजे, नोम चोमस्की, लेव वाइगोत्सकी, कोहल वर्ग तथा गार्डनर जैसे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर आधारित सवाल हमेशा पूछे जाते हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की TET परीक्षाएँ आने वाले दिनों में होनी है उन्हें इन वैज्ञानिकों के सिद्धांतों पर आधारित सवालों को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम उन पांच वैज्ञानिकों के सिद्धांतों के बारे में चर्चा करेंगे जहां से परीक्षा में हर बार 5 से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को इन टॉपिक को जरूर पढ़ लेना चाहिए।

इन पांच वैज्ञानिकों के सिद्धांतों से पूछे जाते हैं सवाल– (CTET 2024 Important Topics)

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित विभिन्न स्टेट टीईटी परीक्षाओं में प्रसिद्ध वैज्ञानिक- जीन पियाजे, नोम चोम्स्की, कोहल वर्ग, वाइगोत्सकी  तथा गार्डनर द्वारा दिए गए विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित सवाल जरूर पूछे जाते हैं ऐसे में सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इन वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सिद्धांतों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए, साथ ही उनके सिद्धांतों पर बनने वाले सभी सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए। नीचे हम इन पाँच वैज्ञानिकों (jean piaget, Kohlberg, vygotsky, chomsky, gardner ) के सिद्धांतों के बारे में चर्चा करेंगे।

 1. वैज्ञानिक का नाम- कोहल वर्ग

कोहलबर्ग (1927-1987) अमेरिका के मनोवैज्ञानिक थे, इन्होंने जीन पियाजे के नैतिक मूल्यों के सिद्धांतों पर आधारित नैतिक विकास का सिद्धांत दिया था इनके द्वारा दिए गए सिद्धांतों को शिक्षा मनोविज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण माना जाता है।

Lawrence Kohlberg (American psychologist)

परीक्षाओं में कोहल वर्ग द्वारा दिए गए नैतिक विकास के सिद्धांत (Kohlberg Moral Devlopment Theory) पर आधारित कई सवाल पूछे जाते हैं। कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

2. वैज्ञानिक का नाम- नोम चोम्स्की

नोम चोम्स्की का जन्म 7 दिसंबर 1928 को हुआ था। वह एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थे जिन्होंने मनोविज्ञान से संबंधित अनेकों विचार तथा तथ्यों को प्रतिपादित किया था चोमस्की को भाषा विकास के जनक (Father of Language Development) के रूप में जाना जाता है।

Avram Noam Chomsky (American linguist)

सीटेट तथा टीईटी परीक्षाओं में नोम चोम्स्की द्वारा सन 1959 में दिए गए भाषा विकास के सिद्धांत (Chomsky’s Theory of Language Development) से एक से दो सवाल पूछे जाते हैं। विगत वर्षों में पूछे गए नोम चोमस्की के सिद्धांत पर आधारित प्रश्न नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं।

3. वैज्ञानिक का नाम- जीन पियाजे (Jean Piaget)

जीन पियाजे का जन्म 1896 ईसवी में स्विजरलैंड में हुआ। पियाजे ने सर्वप्रथम ‘द लैंग्वेज ऑफ थॉट ऑफ द चाइल्ड’ पुस्तक 1923 में लिखी, जीन पियाजे ने 1923 से 1932 के बीच पाँच पुस्तकों को प्रकाशित कराया, जिनमें संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया गया।इसलिए जीन प्याजे को ‘विकासात्मक मनोविज्ञान’ का जनक कहा जाता है।

Jean Piaget (Swiss psychologist)

जीन पियाजे ने मानव विकास के विभिन्न पहलुओं को क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया था जिसे हम पियाजे थ्योरी या जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास (Piaget’s theory of cognitive development ) के नाम से जानते हैं। पियाजे ने अपनी थ्योरी में बताया कि बालक का संज्ञानात्मक विकास (Cognitive Devlopment) कैसे होता है और उसके विकास के क्या-क्या स्तर होते हैं।

सीटेट सहित विभिन्न TET परीक्षाओं में जीन पियाजे के सिद्धांत पर 1 से 2 सवाल जरूर पूछे जाते हैं। जीन पियाजे के सिद्धांतों पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं।

4. वैज्ञानिक का नाम- लिव वाइगोत्सकी

लिव वाइगोत्सकी एक रूसी वैज्ञानिक थे जिनका जन्म 1896 में हुआ था। उन्होंने मनोविज्ञान के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दिया था, उन्होंने सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत (Vygotsky Socio-cultural Theory) प्रतिपादित किया था जिसे निकट विकास का क्षेत्र (Zone of Proximal Devlopment) ZPD के नाम से भी जाना जाता है।

lev vygotsky (Soviet psychologist)

लिव वाइगोत्सकी द्वारा दिए गए सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत (Vygotsky Socio-cultural Theory) से CTET परीक्षा में हमेशा ही सवाल पूछे जाते हैं विगत वर्षों में टीईटी परीक्षा में पूछे गए लिव वाइगोत्सकी के सिद्धांतों पर आधारित प्रश्न नीचे दी गई लिंक के माध्यम से पढ़ सकते हैं।

5. वैज्ञानिक का नाम- गार्डनर

हावर्ड गार्डनर (1943) अमेरिका के एक प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक हैं इनके द्वारा बहू प्रतिभा सिद्धांत दिया गया था जिसे गार्डनर का बहुबुद्धि का सिद्धांत (Theory of Multiple Intelligence of Gardner) के नाम से जाना जाता है। गार्डनर  के बहु-बुद्धि के बारे में जानकारी इनकी पुस्तक “Frames of mind” मे देखने को मिलती है। 

Howard Gardner (American psychologist)

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET JULY 2024: जुलाई में होने वाली CTET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है पेडगॉजी से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़े
Crack CBSE CTET 2024: पहले अटेम्प मे कैसे पास करे CTET परीक्षा, जाने एक्सपर्ट्स की राए
CTET Certificate Download 2024: जाने! कैसे डाउनलोड करे सीटीईटी- सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button