CUET-NEET Exam Date Clash: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि (NTA) द्वारा प्रतिवर्ष कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता है। ऐसी ही दो परीक्षाएँ हैं- नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रैन्स टेस्ट (NEET) व कॉमन यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट (CUET)। चूँकि नीट व सीयूईटी की परीक्षाएँ एक ही सप्ताह में आयोजित हो रही हैं, तथा नीट अभ्यर्थियों को रिवीजन के लिए अधिक समय भी नहीं मिला है, अभ्यर्थी लगातार नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें, कि एनटीए द्वारा जून-जुलाई 2022 में जेईई, नीट, सीयूईटी आदि परीक्षाएँ आयोजित कराई जा रही हैं। जेईई मेंस की परीक्षा 23 से 29 जून 2022 तक आयोजित कराई जा रही हैं। इसके बाद एनटीए द्वारा 17 जुलाई 2022 को नीट परीक्षा तथा 15 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक सीयूईटी की परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी। नीट अभ्यर्थियों द्वारा लगातार नीट परीक्षा स्थगित करने की गुहार लगाई जा रही है।
ट्विटर पर #postponeneetug2022 कर रहा है ट्रेंड
नीट अभ्यर्थियों द्वारा लगातार परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही है। अभ्यर्थियों नें परीक्षा को 40-45 दिनों के लिए स्थगित करने की मांग करते हुए कहा, कि नीट परीक्षा का सिलैबस बहुत बड़ा है एवं इतने कम समय में रिवीजन कर पाना कठिन है। नीट अभ्यर्थी ट्विटर पर #postponeneetug2022, #JUSTICEforNEETUG जैसे हेज़्टेग उपयोग कर परीक्षा के स्थगन की मांग कर रहे हैं।
अभ्यर्थी शिक्षामंत्री पर साध रहे हैं निशाना, “यदि चुनाव के समय हम भी ऐसे ही मौन रहें तो”- यूज़र शैलजा
आपको बता दें, कि शिक्षा मंत्री व एनटीए द्वारा इस विषय पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अपनी मांग के नज़रअंदाज़ होने के कारण अभ्यर्थी अब शिक्षामंत्री पर निशाना साध रहे हैं। अभ्यर्थियों नें #DharmendraPradhanHelpUs हेज़्टेग उपयोग करते हुए रोष व्यक्त करना शुरू कर दिया है।
एक यूज़र शैलजा तिवारी नें अपने ट्वीट में शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को टैग करते हुए लिखा “#DharmendraPradhanHelpUs हमारी मांगो पर भी ध्यान दीजिए, आप हमेशा ट्विटर पर एक्टिवेट रहते हुए भी नीट अभ्यर्थियों के द्वारा की जा रही मांग पर मौन साधे हुए हैं, यदि चुनाव के समय अभ्यर्थी भी इसी प्रकार मौन रहें तो?”
ये भी पढ़ें-
NEET PG Exam 2022: कल आयोजित होगी नीट पीजी परीक्षा, यहां चेक करें एग्जाम गाइड लाइन