CUET (PG) Exam 2022: “56 विश्वविद्यालयों नें सीयूईटी मेरिट स्कोर के आधार पर सीट देने पर दी सहमति”- यूजीसी चेयरमेन 

CUET (PG) Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट (CUET) की परीक्षा के स्नातकोत्तर कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2022 है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

56 विश्वविद्यालय देंगे सीयूईटी मेरिट के आधार पर सीट 

यूनिवरसिटि ग्रांट कमिशन यानि यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार नें अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कुल 56 विश्वविद्यालयों नें सीयूईटी (स्नातकोत्तर) 2022 की मेरिट स्कोर से सीट देने का फैसला किया है। जिनमें केन्द्रीय विश्वविद्यालयों समेत कई अन्य विश्वविद्यालय भी शामिल है।

जानें क्या है CUET

कॉमन यूनिवर्सिटी इंटेरेंस टेस्ट यानि सीयूईटी एक प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा केन्द्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश के करीब 100 अलग-अलग विश्वविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए आयोजित कराई जा रही है। आपको बता दें, पहले ही वर्ष इस प्रवेश परीक्षा नें अपने समकक्ष अन्य प्रवेश परीक्षाओं को पीछे छोड़ दिया है। आवेदनों की संख्या के आधार पर ये जेईई को पीछे छोड़ देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है।

ये विश्वविद्यालय शामिल 

सीयूईटी (स्नातकोत्तर) परीक्षा के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी बनारस हिंदू यनिवर्सिटी, पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी, सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी, बाबा साहिब अंबेडकर यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनविर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखड़, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओड़िसा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडूू, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइब्ल यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी अंतर-राष्ट्रीय हिंदू विश्वविद्यालय, मणिपुर विश्वविद्यालय, नॉर्थ-ईस्टर्न हिल्स यूनिवर्सिटी, पांडुचेरी यूनिवर्सिटी, सिक्कम यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, द इंग्लिश एंड फोरन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, केआर मंगलम, आईआईएमसी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी आदि के स्नातकोत्तर कोर्सेज में प्रवेश पा सकते हैं।

CUET परीक्षा से छात्रों को होगा सबसे अधिक लाभ 

यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. कुमार के अनुसार सीयूईटी परीक्षा से सबसे अधिक लाभ छात्रों को होगा। पहले छात्रों को अलग-अलग विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा देना पड़ता था, पर अब सीयूईटी द्वारा देश के भिन्न-भिन्न विश्वविद्यालयों के लिए 1 ही बार में आवेदन कर सकते हैं। इससे छात्रों को प्रत्येक यूनिवरसिटि के लिए भिन्न प्रवेश परीक्षाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा उन पर आर्थिक बोझ भी कम पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- CUET (UG) Exam 2022: नीट से पहले हो सकती है सीयूईटी की परीक्षा, एनटीए ने दिये ये संकेत

Leave a Comment