Site icon ExamBaaz

𝐔𝐏𝐒𝐒𝐒𝐂 𝐏𝐄𝐓 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝟐𝟎𝟐𝟑: करंट अफेयर के इन चुनिंदा सवालों से करें,उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की पक्की तयारी

Current Affair Practice MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा प्रारंभ होने में कुछ दिन का समय बाकी बचा हुआ है ऐसे में अभ्यर्थियों को नए टॉपिक पर ध्यान न देते हुए पुराने पढ़े हुए टॉपिक का रिवीजन करना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगीकरंट अफेयर के टॉपिक से जुड़ेकुछ 15 महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपकी समक्ष लेकर आए हैं जिन्हें आपके एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए, ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके.

28 और 29 अक्टूबर को होने वाली PET परीक्षा में पूछे जाएंगे करंट अफेयर के कुछ ऐसे सवाल—current affair practice MCQ for UPSSSC PET Exam 2023

Q.1 अभी हाल ही में भारत की पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना किसके द्वारा प्रारंभ की गई है ?

(a) एन. टी. पी. सी.

(b) एच. पी. सी. एल.

(c) ओ. बी. एन. जी. सी.

(d) पी. सी. एल.

Ans-a

Q.2 अभी हाल ही में भारत के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन कहां पर किया गया?

(a) नई दिल्ली

(b) अहमदाबाद

(c) राउरकेला

(d) रांची

Ans-c

Q.3 अभी हाल ही में राष्ट्रीय जीनोम संपादन एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कहां पर किया गया ?

(a) मोहाली

(b) नई दिल्ली

(c) हैदराबाद

(d) कोलकाता

Ans-a

Q.4 अभी हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण द्वारा 5 स्टार रेटिंग प्रमाणन के साथ “ईट राइट स्टेशन” से सम्मानित किया गया?

(a) कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन 

(b) प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन 

(c) लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन 

(d) वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन

Ans-d

Q.5 अभी हाल ही में जल पर राज्य मंत्रियों के पहले अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन “वाटर विजन @2047” का आयोजन कहां पर किया गया?

(a) इन्दौर

(b) भोपाल

(c) वाराणसी

(d) लखनऊ

Ans-c

Q.6 अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय हरित सड्रोजन मिशन को मंजूरी प्रदान की। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए- 

I. इस मिशन का प्रारम्भिक परिव्यय 19,744 करोड़ रूपये है 

II. इससे प्रतिवर्ष कम से कम 5 मिलियन मीट्रिक टन की हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता का विकास हुआ। 

III. इससे ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में प्रतिवर्ष लगभग 50 मिलियन मीट्रिक टन की कटौती की संभावना हैं।

राष्ट्रीय करिताोजन मिशन के संदर्भ में कौन-सा/से विकल्प सही है?

(a) केवल | 

(b) केवल II

(c) केवल III 

(d) सभी कथन सही है।

Ans-d

Q.7 अभी हाल ही में भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन प्रवासी कहां पर किया गया?

(a) इन्दौर

(b) बंगलूरू

(c) वाराणसी

(d) जयपुर

Ans-a

Q.8 अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर विश्व के सबसे लम्बे रिवर क्रूज – एमवी गंगा विलास को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया? 

(a) प्रयागराज

(b) वाराणसी

(c) पटना

(d) कानपुर

Ans-b

Q.9 किस देश के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया ?

(a) फ्रांस

(b) इण्डोनेशिया

(c) मिस्र

(d) ब्राजील

Ans-c

Q.10 अभी हाल ही में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) हुबली (कर्नाटक)

(b) नागपुर (महाराष्ट्र)

(c) भोपाल (मध्य प्रदेश)

(d) हैदराबाद (तेलगांना)

Ans-a

Q.11 अभी हाल ही में कौन-सा जिला अपने सभी जनजातीय लोगों को बुनियादी दस्तावेज प्रदान करने वाला देश का पहला जिला बन गया हैं?

(a) कोल्लम

(b) वायनाड़ (केरल)

(c) विदिशा

(d) धुबरी

Ans-b

Q.12 अभी हाल ही में कौन-सा जिला 5-G तकनीक लागू करने वाला देश का पहला आकांक्षी जिला बन गया ?

(a) चित्रकूट

(b) अल्लूरी सीतारामराजू

(c) धुबरी

(d) विदिशा

Ans-d

Q.13 अभी हाल ही में ट्रांसपेरेसी इन्टरनेशनल द्वारा जारी “प्रष्टाचार बोध सूचकांक” (Corruption Perceptions Index 2022 ) में कौन-सा देश शीर्ष पांच में शामिल नहीं हैं?

(a) न्यूजीलैण्ड

(b) डेनमार्क

(c) फिनलैण्ड

(d) दक्षिण अफ्रीका

Ans-d

Q.14 अभी हाल ही में जारी ‘हेनले पासपोर्ट इन्डेक्स 2023’ में भारत को कौन सी रैंक प्रदान की गई हैं?

(a) 80वीं

(b) 85वीं

(c) 87वीं

(d) 89वीं

Ans-a

Q.15 अभी हाल ही में जारी “मानव स्वतंत्रता सूचकांक” (Human” Freedom Index 2022) में भारत को कौन-सी रैंक प्रदान की गई?

(a) 110

(b) 112

(c) 116

(d) 119

Ans-b

Read More:

MP Govt. Jobs 2023: शिवराज सरकार का तोहफ़ा, अब महिलाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण

ये भी पढ़ें: CTET दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन जल्द, क्या है लेटेस्ट अपडेट?

PET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ सकते है, इसके लिए नीचे दी गई लिंक्स पर क्लिक करें तथा हमारे साथ जुड़ कर परीक्षा की सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करें

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here

Exit mobile version