Most Important Current Affairs One-liner Questions (3 february 2019)
दोस्तो, जैसा की आप जानते है कि सभी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) मे current affairs विषय से प्रश्न पूछे ही जाते है और यह विषय हमारे परीक्षा मे चयन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
आज सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे general awareness विषय मे पूछे जाने वाले बैंकिंग जागरूकता (Banking awareness) और स्टेटिक जागरूकता (Static awareness) के प्रश्न मुख्य रूप से current affairs पर आधारित होते है। और इसी को ध्यान मे रखते हुए हमे प्रति दिन इस विषय पर विशेष रूप से ध्यान देकर अध्यान करना आवश्यक हो जाता है।
इस पोस्ट मे हम 3 february 2019 current affairs One-liner के रूप मे अध्यान करेंगे। उम्मीद है कि यह daily current affairs के प्रश्न उत्तर आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षा (competitive exam) मे सहायक सिद्ध होंगे।
#Today’s Top Current Affairs
– आतंकवाद को लेकर भारत और चीन की संयुक्त कार्यदल की 8 वीं बैठक का आयोजन बीजिंग में किया गया
– हाल ही मे विजय सिंह चौहान को बुर्किना फासो में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।
– COCA COLA ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ पांच साल के वैश्विक रणनीतिक प्रायोजन समझौते में प्रवेश किया है।
– इसरो ने बेंगलुरु में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी) का उद्घाटन किया है।
– मध्य प्रदेश की सरकार राज्य में 1,000 ‘गौशालाएँ और गौ आश्रम स्थापित करने जा रही है
– 20 से 24 फरवरी तक बेंगलुरु के येलाहंका वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2019 का 12 वां संस्करण आयोजित किया जाएगा।
– दक्षिण गुजरात में स्थित दांडी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया।
– सितंबर 1986 में चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक टेस्ट में ऑन-फील्ड अंपायरों में से एक, दारा दोतीवाला का हाल ही में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
-ऊर्जा समाधान में अपने काम के लिए केंद्रीय वित्त और रेल मंत्री पीयूष गोयल को चौथे कार्नोट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Exambaaz.com पर आप प्रतिदिन कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित One-liner questions ( current affairs quiz questions 2019 ) प्राप्त कर सकते है। देखा जाये तो daily current affairs के प्रति दिन सेकड़ों प्रश्न बन सकते है परंतु परीक्षा (competitive exam) मे सिर्फ कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न ही पूछे जाते है और कुछ इसी तरह के महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नो (daily current affairs) को आप यहा प्राप्त कर सकते है।
दोस्तो, आज हमने 3 february 2019 के महत्वपूर्ण current affairs One-liner को जाना है यदि हम प्रति दिन 10 से 12 Importent current affairs के प्रश्न उत्तर को याद करे प्रत्येक माह मे कम से कम 300 general knowledge questions with answers हम याद कर सकते है और इसके लिए हमे प्रति दिन मात्र 10 मिनट ही खर्च करना होगा चूकी हमे अन्य विषयो पर भी ध्यान देना आवश्यक हो जाता है अतः प्रतिदिन मात्र 10 मिनट देकर भी हम general awareness & current affairs questions को आसानी से तैयार कर सकते है । यदि आप current affairs quiz questions PDF प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दी गई link से आसानी से Download कर सकते है।
Related post:
Daily Top 10 most Important Current Affairs Quiz 31 january click here
most Important Current Affairs Quiz 1 फरवरी click here