DSSSB Expected Cut off 2022: DSSSB नें जारी की परीक्षाओं की आन्सर-की, जानें कितना हो सकता है कट ऑफ, कब आएगा रिज़ल्ट 

Spread the love

DSSSB Expected Cut off 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा असिस्टेंट टीचर सहित अन्य पदों (PRT, JSA, TA and other post) पर हुई परीक्षा की आन्सर की जारी कर दी गयी है। आन्सर की देखने के लिए लिंक को 1 जुलाई 2022 तक के लिए एक्टिवेट किया गया है, इसके बाद लिंक को बंद कर दिया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपनी आन्सर की चेक कर सकते हैं। 

जानें किन-किन पदों के लिए जारी की गई है आन्सर की 

बोर्ड द्वारा अभी फर्मिसिस्ट, असिस्टेंट टीचर, असिस्टेंट इंजीनियर, सिक्योरिटी सुपरवाइज़र, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट डायरेक्टर, कार्पेंटर, जूनियर सेक्रेटेरिएट एवं टेक्निकल असिस्टेंट आदि पदों के लिए परीक्षा कराई गई थी। ये परीक्षाएँ फरवरी, मार्च एवं अप्रैल 2022 में आयोजित हुई थी। अभ्यर्थी इन परीक्षाओं की आन्सर की चेक कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा 20 जून व 22 जून 2022 को जूनियर इंजीनियर, सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर ओर लीगल असिस्टेंट आदी पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराई गई थी। इन परीक्षाओं की आन्सर की भी बोर्ड नें आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करदी है। 

जानें कब आ सकता है रिज़ल्ट (DSSSB TGT 2022 Expected Result Date)

आपको बता दें, कि बोर्ड द्वारा अभी केवल परीक्षा की आन्सर की जारी की गई है। जल्द ही बोर्ड द्वारा परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की व रिज़ल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट 15 जुलाई से 31 जुलाई 2022 के बीच जारी किए जाने की संभावना है। 

यहाँ जानें कितना हो सकता है इस वर्ष की परीक्षा का कट ऑफ 

परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी ये जानने को इक्षुक होंगे कि किस पद की परीक्षा के लिए किस श्रेणी का सम्भावित कट ऑफ कितना हो सकता है, prepp.in Education portal द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार DSSSB परीक्षा का सम्भावित कट-ऑफ़ नीचे तालिका में दिया गया है।

टीजीटी परीक्षा के लिए एक्सपेक्टेड कैट ऑफ– 

PostUROBCSCSTPH
TGT Social Science (Female)100+85-9588-10073-8275-90
TGT Social science (Male)85-10070-8082-9574-8080-90
TGT Math (Male)80-9080-9560-7074-8575-85
TGT Natural Science (Female)100-12095-11785-9570-8075-85
TGT Natural Science (Male)80-9273-8785-9569-7570-80
TGT Punjabi (Female)80-9571-8265-7865-85
TGT Hindi (Female)130-145122-143115-125105-120100-120
TGT English (Female)98-11575-9075-8560-7065-75

पीजीटी परीक्षा के लिए एक्सपेक्टेड कट ऑफ 

PostUROBCSCSTPH
Physical education Teacher(Female)120-130105-11590-10096-10695-105
Physical Education Teacher(Male)150-165126-138122-13591-100
PGT Fine Arts(Female)145-158115-125119-130101-115
PGT Urdu(Male)180-190127-135
PGT Music(Male)120-133
PGT Chemistry(Male)150-167141-155124-13894-100
PGT Hindi(Male)210-223181-195193-210186-201
PGT Commerce(Male)170-182158-170143-15590-100
PGT Biology(Female)155-164134-145122-13596-10590-107
PGT Physics(Male)197-210185-198
PGT Geography(Female)153-163125-135122-136121-135
PGT English(Female)120-135106-12091-10592-10590-100
PGT English(Male)150-163119-129124-13895-103120-130
PGT Political Science(Male)160-175130-140138-148130-145144-156
PGT Political Science(Female)146-150129-138124-14097-105100-110

पीआरटी/नर्सरी शिक्षक परीक्षा का एक्सपेक्टेड कट ऑफ 

CategoryExpected Cutoff(Out of 200 Marks)
UR115-125
OBC95-100
SC93-112
ST60-75
PH(OH)85-95
PH(VH)60-75

ये भी पढ़ें-

DSSSB PRT EXAM 2022 Hindi Previous Year Questions: विगत वर्षों की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘सामान्य हिंदी’ के यह सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?


Spread the love

Leave a Comment