DSSSB Hindi Previous Year Question: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा सहायक शिक्षक (Assistant Teacher-Primary), सहायक अभियंता (AE), सुरक्षा पर्यवेक्षक (Security Supervisor) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं. यह परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 01/21 और 02 / 21 के लिए आवेदन किए हैं. कैंडिडेट एग्जाम का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं,
DSSSB परीक्षा में Part-A में ‘सामान्य हिंदी’ के 20 सवाल पूछे जाते हैं, जो कि बहुत ही स्कोरिंग हो सकते हैं इसलिए अभ्यर्थियों को इस Part पर विशेष ध्यान देना चाहिए, इसी संदर्भ में हम आपके लिए पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके ‘सामान्य हिंदी’ के कुछ सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए.
पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके सामान्य हिंदी के इन सवालों से करें परीक्षा की बेहतर तैयारी—dSSSB PRT previous year question paper
Q.1 तद्भव शब्द का चयन करें।
(a) कृत्य
(b) प्रमोद
(c) घोड़ा
(d) पर्यटन
Ans-(c)
Q.2 पौ बारह होना–
(a) सुबह क्रोध आना
(b) होश में आना
(c) उल्टा काम करना
(d) प्यार करना
Ans-(d)
Q.3′ देवत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है?
(a) जातिवाचक
(b) भाववाचक
(c) द्रव्यवाचक
(d) व्यक्तिवाचक
Ans-(b)
Q.4 ‘तपस्वी’ का स्त्रीलिंग है।
(a) तपस्विन
(b) तपस्विनी
(c) तपस्वि
(d) तपस्विनि
Ans-(d)
Q.5 सिंह पर्यायवाची शब्द चुनें।
(a) भुजक
(b) अनल
(c) केसरी
(d) नृप
Ans-(c)
Q.6 वाक्यांशों को उचित क्रम में सजाइए।
P: उनके हाथ में देती है।
Q: लोकतांत्रिक राज्यों में सरकार
R: शासन की बागडोर
S: अपने प्रतिनिधियों को चुनकर
(a) PQRS
(b) QSRP
(c) QRPS
(d) SRQP
Ans- (b)
Q.7 दारिद्रय विलोम शब्द चुनिए–
(a) यश
(b ) धन
(c) वैभव
(d) महान
Ans- (c)
Q.8 वाक्य के शुद्ध रूप का चयन करें।
(a) मेरा बेटा और बेटी पटना गई है।
(b) मेरा बेटा और बेटी पटना गया है।
(c) मेरा बेटा और बेटी पटना गए हैं।
(d) मेरे बेटा और बेटी पटना गए हैं।
Ans- (d)
Q.9 जो धन को व्यर्थ व्यय करता हो।
(a) कृपण
(b) व्ययी
(c) अपव्ययी
(d) अनुगम्य
Ans- (c)
Q.10 शुद्ध वर्तनी का चयन करें:
(a) जीवन पर्यंत
(b) जूव्नोपर्यात
(c) जीवनप्रयन्त
(d) जीवनप्रयन्त
Ans- (a)
Q.11 एक वाक्य को तीन भागों में विभक्त किया गया है। जिसमें से एक भाग में त्रुटी हो सकती है। यदि त्रुटी है, तो उस भाग का चयन करें। यदि नहीं है, तो (D) को चुनें।
(a) पूरे समय तक
(b) उसकी निगाह
(c) मेरे ओर ही थी।
(d) कोई त्रुटी नही
Ans- (c)
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट DSSSB परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य हिंदी” विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (DSSSB Hindi Previous Year Question) का अध्ययन किया है.
सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |