DSSSB PRT EXAM 2022 Teaching Methodology MCQ: ‘शिक्षण पद्धति’ के इन 10 सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर

Spread the love

DSSSB PRT EXAM 2022: Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) द्वारा सहायक शिक्षक (Assistant Teacher-Primary), सहायक अभियंता (AE), सुरक्षा पर्यवेक्षक (Security Supervisor) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं. यह परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 01/21 और 02 / 21 के लिए आवेदन किए हैं. कैंडिडेट एग्जाम का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, इस आर्टिकल में हम DSSSB एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए शिक्षण पद्धति (Teaching Methodology) से पूछे जाने वाले संभावित सवाल (Teaching Methodology MCQ for DSSSB 2022) लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘शिक्षण पद्धति’ के कुछ ऐसे सवाल अभी  पढ़ें—teaching methodology questions for dSSSB exam 2022

1. निम्नलिखित में से कौन-सा बुद्धिमान बच्चे का लक्षण नहीं है?

(a) वह जो अर्भूत रूप से सोचता रहता है।

(b) वह जो नए परिवेश में स्वयं को समायोजित कर सकता है।

(c) वह जो लंबे निबंधों को बहुत जल्दी रटने की क्षमता रखता है।

(d) वह जो प्रवाहपूर्ण एवं उचित तरीके से संप्रेषण करने की क्षमता रखता है।

Ans-(c)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षार्थियों में सृजनात्मकता का पोषण करता है?

(a) विद्यालयी जीवन के प्रारंभ से उपलब्धि क लक्ष्यों पर बल देना।

(b) परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए विद्यार्थियों की कोचिंग करना।

(c) अच्छी शिक्षा के व्यावहारिक मूल्यों के लिए विद्यार्थियों का शिक्षण।

(d) प्रत्येक शिक्षार्थी की अंतर्जात प्रतिभाओं का पोषण करने एवं प्रश्न करने के अवसर उपलब्ध कराना।

Ans-(d)

3. ………….’प्रतिभाशाली’ होने का संकेत नहीं है?

(a) अभिव्यक्ति में नवीनता

(b) जिज्ञासा

(c) सृजनात्मक विचार

(d) दूसरों के साथ झगड़ना

Ans-(d)

4. पांचवी कक्षा के ‘दृष्टिबाधित’ विद्यार्थी-

(a) के साथ कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए और श्रव्य सी.डी के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

(b) के साथ कक्षा में विशेष व्यवहार किया जाना चाहिए।

(c) को निचले स्तर के कार्य करने की छूट मिलनी चाहिए।

(d) के माता-पिता और मित्रों द्वारा उसे दैनिक कार्यो को करने में सहायता की जानी चाहिए।

Ans-(a)

5. सृजनात्मक शिक्षार्थी वह है जो-

(a) ड्राइंग और पेंटिंग में बहुत विलक्षण है।

(b) बहुत बुद्धिमान है।

(c) परीक्षा में हर बार अच्छे अंक प्राप्त करने के योग्य है।

(d) पार्श्व (लेट्रल) चिंतन और समस्या समाधान में अच्छा है।

Ans-(d)

6. इनमें से किसने मनोविज्ञान के व्यवहारात्मक सकूल’ की नींव रखी।

(a) विलियम जेम्स

(b) एडवर्ड लाइनर

(c) जान. बी. watson

(d) जान. डी.वी.

Ans-(c)

7. शैक्षिक मनोविज्ञान शैक्षिक विकास का एक व्यवस्थित अध्ययन है। शिक्षा मनोविज्ञान की यह परिभाषा द्वारा दी गयी है

(a) स्किनर

(b) सीवी गुड

(c) जेएम स्टीफन

(d) c. एच

Ans-(c)

8. निम्न में से शिक्षा में कौनसा संसाधन सम्मिलित नहीं है?

(a) मानव संसाधन

(b) सामग्री संबंधी संसाधन

(c) जल संसाधन

(d) वित्तीय संसाधन

Ans- (c)

9. शिक्षण में बहमीडिया उपागम के प्रभावी होने का मूल्यांकन किससे किया जा सकता है ?

(a) परीक्षण द्वारा

(b) सर्वेक्षण द्वारा

(c) व्यक्ति अध्ययन द्वारा 

(d) देशान्तरीय अध्ययन द्वारा

Ans-(a)

10. अनुदैर्ध्य अध्ययन एक प्रकार होता है

(a) ऐतिहासिक अध्ययन का

(b) विकासात्मक अध्ययन का

(c) सर्वेक्षण अध्ययन का

(d) दार्शनिक अध्ययन का

Ans-(b)

Read More:-

DSSSB PRT Exam Date Out: इंतजार खत्म, सहायक शिक्षक और अन्य पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा तिथि घोषित, Download Notice

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट DSSSB परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘शिक्षण पद्धति’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Teaching Methodology MCQ for DSSSB 2022) का अध्ययन किया है.

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment