DSSSB EXAM 2022 Psychology Previous Year Questions: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं साइकोलॉजी के ये 10 सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

DSSSB Psychology Previous Year Question: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा सहायक शिक्षक (Assistant Teacher-Primary), सहायक अभियंता (AE), सुरक्षा पर्यवेक्षक (Security Supervisor) सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं. यह परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 01/21 और 02 / 21 के लिए आवेदन किए हैं. कैंडिडेट एग्जाम का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, मनोविज्ञान के ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो पिछले परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इन सवालों के अध्ययन से आप आगामी एग्जाम में साइकोलॉजी के टॉपिक से पूछे जाने वाले प्रश्नों को  बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं.

विगत वर्षों में पूछे जा चुके ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों से करे परीक्षा की बेहतर तैयारी—Psychology Previous year Questions for DSSSB Exam 2022

Q. किसने कहा है कि ये स्थितियां मानसिक मूल्यांकन है जो संघर्ष और चिंता के पहलू है ?

(a) हिलगार्ड

(b) वाटसन

(c) जीन प्याजे

(d) राल्फ टायलर

Ans-(d)

Q. औपचारिक शिक्षा या स्कूल प्रशिक्षण प्रदर्शित करता है –

(a)अध्ययन का शिक्षार्थी कार्यक्रम

(b) अध्ययन का योजनाबद्ध कार्यक्रम

(c) अध्ययन का सामूहिक कार्यक्रम

(d) अध्ययन का मौलिक कार्यक्रम

Ans-(b)

Q. सीमा हर पाठ को बहुत जल्दी सीख लेती है जबकि लीना उसे सीखने में ज्यादा समय लेती है यह विकास के किस सिद्धांत को दर्शाता है ।

(a)निरंतरता

(b) सामान्य से विशिष्ट की ओर

(c) वैयक्तिक भिन्नता

(d) अंतः संबध

Ans-(c)

Q. मानव विकास का अध्ययन करने के लिए अनुवांशिक विधि का उपयोग किया जा सकता है –

(a) क्षैतिज

(b) लंबरूप

(c) a और b

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(c)

Q. बाल विकास की कौन सी अवस्था में ओडिपस और इलेक्ट्रा जटिलता शुरू होती है –

(a) शैशव अवस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) वयस्क अवस्था

Ans-(b)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन वृद्धि की विशेषता का प्रतिनिधित्व नहीं करता है ?

(a) यह एक मात्रात्मक पहलू है

(b) यह मापने योग्य नहीं है

(c) यह जीवन पर्यंत नहीं है

(d) यह केवल शारीरिक विकास को दर्शाता है

Ans-(b)

Q. बाल विकास के किस चरण में विपरीत लिंग की ओर अधिकतम आकर्षण दिखता है ?

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) वयस्क अवस्था

Ans-(c)

Q. अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से ….का हिस्सा है ।

(a) संवेगात्मक विकास

(b) बौद्धिक विकास

(c) शारीरिक विकास

(d) समाजिक विकास

Ans-(b)

Q. किस अवस्था में शारीरिक वृद्धि तीव्र होती है ?

(a) आरंभिक बाल्यावस्था

(b) शैशव अवस्था

(c) किशोरावस्था

(d) शिक्षा काल

Ans-(b)

Q. बच्चे की उचित विकास को सुनिश्चित करने के लिए उसका स्वास्थ्य शारीरिक विकास एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है यह कथन –

(a) गलत है क्योंकि शारीरिक विकास विकास के अन्य पक्षों को किसी भी प्रकार से भी प्रभावित नहीं करता।

(b) गलत हो सकता है क्योंकि विकास नितांत व्यक्तिगत मामला है।

(c) सही है क्योंकि विकास क्रम में शारीरिक विकास सबसे पहले स्थान पर आ जाता है।

(d) सही है क्योंकि शारीरिक विकास विकास के अन्य पक्षों के साथ अंत: संबंधित है।

Ans-(d)

Read More:-

DSSSB PRT Exam Date Out: इंतजार खत्म, सहायक शिक्षक और अन्य पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा तिथि घोषित, Download Notice

DSSSB PRT EXAM 2022 Teaching Methodology MCQ: ‘शिक्षण पद्धति’ के इन 10 सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट DSSSB परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘मनोविज्ञान’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (DSSSB Psychology Previous Year Question) का अध्ययन किया है.

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment