DSSSB TGT PGT Recruitment 2022: TGT, PGT समेत कुल 547 पदों पर निकली है भर्ती, जानें किस पद के लिए निर्धारित हैं कितनी वेकेंसी

DSSSB TGT PGT Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा टीजीटी, पीजीटी, समेत मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर अटेंडेंट, अकाउंटेंट, टेलर मास्टर, पब्लिकेशन असिस्टेंट के पदों पर कुल 547 वैकेंसी निकाली गई हैं। इस हेतु आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2022 से शुरू की जाएगी। इच्छुक व पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के जरिये आवेदन कर सकेंगे। 

किस पद के लिए निकली गई हैं कितनी वेकेंसी 

इस प्रक्रिया के अंतर्गत सर्वाधिक 364 वेकेंसी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(टीजीटी) के पदों के लिए निकाली गई हैं। इसके अतिरिक्त सभी पदों की कुल 35 वेकेंसी विकलांगजन(PwD), भूतपूर्व सैनिक(Ex-SM) तथा खेल(Sports) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अतिरिक्त किस पद के लिए कितनी वेकेंसी आरक्षित की गई है, इसका विवरण नीचे दिया गया है। 

पद का नाम विभाग पदों की संख्या 
मैनेजर अकाउंट्सडीटीसी विभाग2 पद
डिप्टी मैनेजर अकाउंट्सडीटीसी विभाग18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर डीटीसी विभाग 7 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपरट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग5 पद
स्टोर अटेंडेंटट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग6 पद
अकाउंटेंटराज्य सैनिक बोर्ड 1 पद
टेलर मास्टरदिल्ली प्रिजन1 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंटडायरेक्टोरेट ऑफ इंफोर्मेशन एंड पब्लिसिटी1 पद
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन)शिक्षा निदेशालय364 पद
पीजीटी म्यूजिक (पुरुष)शिक्षा निदेशालय1 पद
पीजीटी फाइन आर्ट्स (पुरुष)शिक्षा निदेशालय1 पद
पीजीटी उर्दू (पुरुष)शिक्षा निदेशालय3 पद
पीजीटी उर्दू (महिला)शिक्षा निदेशालय 3 पद
पीजीटी हॉर्टिकल्चरशिक्षा निदेशालय 2 पद
पीजीटी साइकोलॉजी (पुरुष)शिक्षा निदेशालय 1 पद
पीजीटी साइकोलॉजी (महिला)शिक्षा निदेशालय1 पद
पीजीटी कंप्यूटर साइंस (पुरुष)शिक्षा निदेशालय7 पद
पीजीटी कंप्यूर साइंस (महिला)शिक्षा निदेशालय19 पद
पीजीटी पंजाबी (महिला)शिक्षा निदेशालय2 पद
पीजीटी संस्कृत (महिला)शिक्षा निदेशालय21 पद
पीजीटी इंग्लिश (पुरुष)शिक्षा निदेशालय13 पद
पीजीटी इंग्लिश (महिला)शिक्षा निदेशालय14 पद
पीजीटी ईवीजीसी (पुरुष)शिक्षा निदेशालय19 पद
पीजीटी ईवीजीसी (महिला)शिक्षा निदेशालय35 पद
DSSSB TGT PGT Recruitment 2022

यहाँ जानें क्या है टीजीटी पीजीटी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 

पद का नाम आयुसीमा 
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (स्पेशल ग्रेजुएट टीचर) 30 वर्ष से अधिक नहीं 
पीजीटी (म्यूजिक/फ़ाइन आर्ट्स/पेंटिंग/हॉर्टिकल्चर/साइकॉलजी/उर्दू/पंजाबी/संस्कृत)36 वर्ष से कम। 
पीजीटी (कम्प्युटर साइन्स/अंग्रेज़ी)30 वर्ष से अधिक नहीं 

अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से संबन्धित अधिक जानकारी जैसे पदवार शैक्षणिक योग्यता, श्रेणीवार पदों की संख्या अथवा आवेदन शुल्क आदि जानने के लिए DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बोर्ड द्वारा जारी नोटिफ़िकेशन चेक कर सकते हैं।

Read More:

DSSSB Exam 2022 Teaching Methodology MCQ: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण पद्धति’ पर आधारित यह सवाल जरूर पढ़ें

Leave a Comment