Top 5 सरकारी नौकरी: इस सप्ताह कर सकते हैं इन 5 बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन, जानें किस विभाग में हैं ये नियुक्तियाँ

Spread the love

Top 5 सरकारी नौकरी (TOP 5 Sarkari Naukri of the Week): सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थी इस सप्ताह में होने वाली इन 5 बड़ी नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सप्ताह में एसएससी, यूपीएससी तथा डीएसएसएसएसबी जैसे अन्य बड़े सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया चलाई जाएगी। जो अभ्यर्थी इन नियुक्तियों के लिए इच्छुक हैं, वे निर्धारित तिथि अनुसार आवेदन कर सकते हैं। 

आइए जानते हैं इस सप्ताह में किस विभाग द्वारा किन पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चलाई जा रही है- TOP 5 Sarkari Naukri of the Week

LAST UPDATE- 1 August 2022

1. एसएससी में निकली हैं ट्रांस्लेटर पदों पर नियुक्ति 

कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा जूनियर ट्रांस्लेटर, जूनियर हिन्दी ट्रांस्लेटर तथा सीनियर हिन्दी ट्रांस्लेटर के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 4 अगस्त 2022 है। पद के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर निर्धारित समयावधि तक आवेदन कर सकते हैं। 

2. नाबार्ड के 170 असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन 

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानि NABARD (नाबार्ड) में असिस्टेंट मैनेजर के कुल 170 पदों पर नियुक्ति के लिए वेकेंसी निकली गई हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकता हैं। आपको बता दें, इन पदों आवेदन के लिए अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022 है, इसके पश्चात आवेदन की प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। 

3. ASO तथा अन्य पदों पर निकाली हैं यूपीएससी नें भर्ती 

संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी द्वारा टेक्निकल एडवाईज़र, असिस्टेंट डिरेक्टिओर, ASO तथा अन्य पदों पर वेकेंसी निकली गई हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2022 है। ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य व इच्छुक हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

 4. DSSSB के 500+ टीजीटी पीजीटी पदों के लिए करें आवेदन 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि DSSSB नें टीजीटी, पीजीटी, समेत मैनेजर, डिप्टी मैनेजर तथा अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 23 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। 

5. सेना में एसएससी टेक (मेन तथा वुमन) के पदों पर कराई जा रही है नियुक्ति 

भारतीय थलसेना (इंडियन आर्मी) में सेवा की अभिलाषा रखने वाले अभ्यर्थी सेना में निकली शॉर्ट सर्विस कमिशन टेक्निकल (SSC Tech) के महिला तथा पुरुष पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2022 है। जो अभ्यर्थी इन नियुक्ति के लिए इच्छुक तथा योग्य हैं, वे भारतीय थलसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

उपर्युक्त पदों में से किसी भी पद पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क तथा नियुक्ति से संबन्धित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबन्धित की आधिकारिक वेबसाइट तथा विभाग द्वारा जारी नोटिफ़िकेशन चेक करें।

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment